
In Picture - Sample picture of earthquake about 3 earthquakes in Nicaragua
दुनियाभर में भूकंप के मामलों में तेज़ी से इजाफा हो रहा है। पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हुआ है। हर दिन अलग-अलग जगह एक से ज़्यादा भूकंप आ रहे हैं। कई बार तो एक ही जगह पर कुछ दिन में ही एक के बाद एक भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं और कुछ मौके तो ऐसे भी होते हैं जब कुछ घंटों में ही एक ही जगह एक से ज़्यादा भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। ऐसा ही कुछ पिछले कुछ दिन में अफगानिस्तान (Afghanistan) में देखने को मिला है। पिछले कुछ दिन में अफगानिस्तान में एक के बाद एक भूकंप के मामले सामने आ रहे हैं। 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान में आए भूकंप में करीब 1,294 लोगों की मौत हो गई थी। तब से अफगानिस्तान में भूकंप के कुछ और मामले भी सामने आए हैं और अभी भी यह सिलसिला रुका नहीं है।
आज, शुक्रवार, 13 अक्टूबर को अफगानिस्तान में भूकंप के दो मामले सामने आए। पहला भूकंप भारतीय समय के अनुसार सुबह 5 बजकर 33 मिनट पर आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 रही। दूसरा भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 39 मिनट पर आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 रही। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने दोनों भूकंपों की पुष्टि की।
कितनी रही भूकंपों की गहराई?
अफगानिस्तान में आए पहले भूकंप की गहराई 15 किलोमीटर रही और दूसरे भूकंप की गहराई 50 किलोमीटर रही।
नहीं हुआ नुकसान
अफगानिस्तान में आज आए दोनों भूकंपों से किसी तरह का ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में झटके से लोगों में खलबली ज़रूर मच गई।
भूकंप के मामलों का बढ़ना है चिंताजनक
पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया (Indonesia) में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। पिछले महीने 8 सितंबर को मोरक्को (Morocco) में आए भूकंप और इस महीने 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान (Afghanistan) में आए भूकंप ने भी काफी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें- हमास पर इज़रायली हमलों की गाज़ा चुका रहा है कीमत! बड़ा संकट हुआ पैदा
Published on:
13 Oct 2023 11:04 am

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
