6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाई प्रोफाइल रेस्टोरेंट ने पेश की हाथी के गोबर से बनी मिठाई, कीमत इतनी ज़्यादा कि उड़ जाएंगे आपके होश

Dessert Made Of Elephant Dung: क्या आपने हाथी के गोबर से बनी मिठाई के बारे में सुना है? एक रेस्टोरेंट में ऐसी ही मिठाई पेश की गई और वो भी काफी ज़्यादा कीमत पर। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Apr 18, 2025

Elephant dung dessert

Elephant dung dessert

दुनियाभर में खाने की अजीबोगरीब चीज़ों की कमी नहीं है। कई चीज़ें तो ऐसी होती हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे और इन चीज़ों को बड़े ही अच्छे ढंग से पेश भी किया जाता है। ऐसा ही कुछ चीन के एक हाई प्रोफाइल रेस्टोरेंट में देखने को मिला। इस रेस्टोरेंट में एक ऐसी अजीब मिठाई पेश की गई, जो शायद ही पहले किसी अन्य रेस्टोरेंट में पेश की गई हो। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि ऐसी कौनसी मिठाई है जो अजीब भी है और पहले कभी भी किसी रेस्टोरेंट में पेश नहीं की गई है। जवाब है हाथी के गोबर से बनी मिठाई (Elephant Dung Dessert)।

रेस्टोरेंट ने परोसी हाथी के गोबर से बनी मिठाई

चीन के शंघाई में हाल ही में एक नया और हाई प्रोफाइल रेस्टोरेंट खुला। इस रेस्टोरेंट में इको-फ्रेंडली खाना परोसा जाता है। चीन की एक फ़ूड ब्लॉगर ने सोशल मीडिया पर बताया कि रेस्टोरेंट में एक अजीब मिठाई भी परोसी जाती है जो हाथी के सूखे गोबर से बनती है। इसे कुरकुरे टुकड़ों में बदल दिया जाता है और इसमें हर्बल परफ्यूम, फलों के जैम और शहद के शर्बत में लिपटे बर्फ का टुकड़े का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही पेड़ के पत्ते का भी इसमें इस्तेमाल किया जाता है।


यह भी पढ़ें- बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, “इंसान होंगे तेज़ी से बूढ़े क्योंकि..”


बेहद ही महंगी है हाथी के गोबर से बनी मिठाई

हाथी के गोबर से बनी मिठाई सुनने में जितनी अजीब लगती है, उसकी कीमत भी चौंकाने वाली है। लोगों को इस बारे में पढ़कर ऐसा लगना स्वाभाविक है कि इस मिठाई की कीमत ज़्यादा नहीं होगी, लेकिन ऐसा नहीं है। भोजन के साथ इस मिठाई को खाने के लिए लोगों को 3,888 युआन चुकाने होंगे, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 45 हज़ार रुपये है।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

हाथी के गोबर से बनी इस मिठाई पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। यूज़र्स इसे बकवास बता रहे हैं और कह रहे हैं कि इस तरह के प्रयोग नहीं करने चाहिए। यूज़र्स का कहना है कि प्रयोग के नाम पर कुछ रेस्टोरेंट्स खाने की ऐसी चीज़ें परोस रहे हैं जो खाने लायक नहीं हैं और यह बिल्कुल गलत है।

यह भी पढ़ें- भारत उठा रहा रूस-यूक्रेन युद्ध का ‘फायदा’! हथियार बाज़ार में अपनी पकड़ कर रहा मज़बूत