
Elon Musk launches xAI
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि एआई (Artificial Intelligence - AI) इस समय दुनियाभर में छाया हुआ है। टेक्नोलॉजी के मामले में एआई से ज़्यादा ट्रेंडिंग टॉपिक इस समय दूसरा और कोई नहीं है। एआई पर बेस्ड चैट बॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) के पॉपुलर होने के बाद से लोगों में एआई को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई। साथ ही बढ़ा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दायरा और इसकी संभावनाएं। आने वाले समय में एआई में असीम संभावनाएं होंगी और इस बात को बड़ी टेक कंपनियाँ भी अच्छी तरह से जानती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाया है।
एलन मस्क ने लॉन्च किया xAI
एलन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड अपना खुद का एआई प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है। इसका नाम एक्सएआई (xAI) रखा गया है। एलन ने एक ट्वीट के ज़रिए जानकारी देते हुए बताया कि एक्सएआई का निर्माण रियलिटी को समझने के लिए किया गया है।
यह भी पढ़ें- चीन ने 2 दिन में ताइवान की ओर भेजे करीब 80 फाइटर जेट्स और वॉरशिप्स, बढ़ा तनाव
अप्रैल से चर्चाओं का बाज़ार था गर्म
एलन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड अपना खुद का प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की चर्चाएं अप्रैल से ही चल रही थी। पर अब एलन ने आखिरकार एक्सएआई लॉन्च करते हुए सही चर्चाओं को सच साबित कर दिया है।
कल शेयर की जाएंगी और जानकारी
एक्सएआई की वेबसाइट भी लॉन्च कर दी गई है। इस वेबसाइट के अनुसार एक्सएआई के बारे में ज़्यादा जानकारी कल, शुक्रवार, 14 जुलाई को ट्विटर स्पेसेज़ चैट पर शेयर की जाएंगी।
ओपनएआई को देंगे टक्कर
एलन एक्सएआई के ज़रिए ओपनएआई (OpenAI) को टक्कर देने की तैयारी में हैं। चैटजीपीटी को ओपनएआई ने ही लॉन्च किया है और उसके बाद से ही ओपनएआई की पॉपुलैरिटी तेज़ी से बढ़ गई। दूसरी तरफ एलन ओपनएआई और चैटजीपीटी को पसंद नहीं करते। इसी वजह से एलन ने अपना खुद का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड प्लेटफॉर्म एक्सएआई लॉन्च कर दिया।
Published on:
13 Jul 2023 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
