29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेवियर मिलेई से फिर मिलने के बाद एलन मस्क ने अर्जेंटीना में निवेश करने की दी सलाह

एलन मस्क हाल ही में एक बार फिर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई से मिले। इसके बाद एलन ने लोगों को एक बड़ी सलाह भी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Elon Musk meets Javier Milei again

Elon Musk meets Javier Milei again

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) कुछ समय पहले ही पहली बार अर्जेंटीना (Argentina) के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई (Javier Milei) से मिले थे। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) के फाउंडर और सीईओ, स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन स्पेसएक्स (SpaceX) के फाउंडर, सीईओ और चेयरमैन और सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) जिसे अब एक्स (X) के चेयरमैन एलन की जेवियर से पहली मुलाकात काफी अच्छी रही और एलन अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से प्रभावित भी हुए थे। अब हाल ही में एलन एक बार फिर जेवियर से मिले। सोशल मीडिया पर एलन ने जेवियर से मुलाकात की फोटो भी शेयर की।

अर्जेंटीना में निवेश करने की दी सलाह

एलन ने सोशल मीडिया पर सिर्फ जेवियर के साथ अपनी मुलाकात की फोटो ही शेयर नहीं की, बल्कि लोगों को एक बड़ी सलाह भी दी। एलन ने लोगों को अर्जेंटीना में निवेश करने की सलाह दी।


अर्जेंटीना को गौरवशाली बनाना चाहते हैं जेवियर

जेवियर ने पिछले साल 10 दिसंबर को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी। उनसे पहले अर्जेंटीना महंगाई से जूझ रहा था और देश की अर्थव्यवस्था भी लचर थी। ऐसे में जेवियर ने अपने देश को महंगाई से निकालने और अर्थव्यवस्था को सुधारने की ठान ली थी। जेवियर इस दिशा में काम भी कर रहे हैं और उनके फैसलों का असर दिख भी रहा है। जेवियर अपने देश अर्जेंटीना को गौरवशाली बनाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- व्लादिमीर पुतिन ने पांचवीं बार रूस के राष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ

Story Loader