25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुझे माफ करें, मैं अब सहन नहीं कर सकता… डॉनल्ड ट्रंप के फैसले पर इस खास शख्स ने जताई नाराजगी, बताया शर्मनाक

Elon Musk on Donald Trump: एलन मस्क ने ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' की आलोचना करते हुए कहा, "मैं अब और सहन नहीं कर सकता।"

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Jun 04, 2025

Elon Musk on Donald Trump

एलन मस्क ने डॉनल्ड ट्रंप के फैसले पर जताई नाराजगी (ANI)

टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (Space X) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के प्रशासन से खुद को अलग कर लिया है। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में ट्रंप के हालिया फैसले को 'शर्मनाक' और 'घिनौना' करार देते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया, जिसकी जिम्मेदारी उन्हें डॉनल्ड ट्रंप ने सौंपी थी।

'बिग ब्यूटीफुल बिल' की आलोचना

मस्क ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैं अब और सहन नहीं कर सकता। विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा कार्यकाल समाप्त हो रहा है। मैं राष्ट्रपति ट्रंप को सरकारी खर्च कम करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं, लेकिन उनके हालिया फैसले अस्वीकार्य हैं।" मस्क ने विशेष रूप से ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' की आलोचना की, जिसके तहत सीमा सुरक्षा और अवैध आप्रवासियों को हटाने के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर का खर्च प्रस्तावित है। मस्क का मानना है कि यह खर्च संघीय बजट घाटे को 3.8 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ा सकता है।

ट्रंप-मस्क के बीच दरार की वजह

मस्क और ट्रंप के बीच तनाव की खबरें पहले भी सामने आ रही थीं। मार्च 2025 में कैबिनेट मंत्रियों के साथ मस्क की तीखी बहस हुई थी, जिसमें ट्रंप ने हस्तक्षेप करते हुए मस्क की शक्तियों को सीमित करने का संकेत दिया था। मस्क की DOGE टीम ने सरकारी विभागों में भारी कटौती की कोशिश की, जिसका परिवहन और विदेश मंत्रालय जैसे विभागों ने विरोध किया।

मस्क और ट्रंप में असहमति

सूत्रों के मुताबिक, मस्क ट्रंप की टैक्स कट नीति और बड़े पैमाने पर खर्च वाले बिल से भी असहमत थे। मस्क ने CBS को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "राजनीति में जितना करना था, कर लिया। अब मैं अपने कारोबार पर ध्यान दूंगा।" इसके अलावा, मस्क के कारोबारी हित, खासकर टेस्ला और स्पेसएक्स, भी उनके इस फैसले की एक बड़ी वजह माने जा रहे हैं।

ट्रंप की प्रतिक्रिया

ट्रंप ने मस्क के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "एलन एक महान व्यक्ति हैं और वे हमेशा हमारे साथ रहेंगे।" उन्होंने ओवल ऑफिस में मस्क के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा की, जिसमें उन्होंने मस्क के योगदान की तारीफ की। हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि दोनों के बीच व्यक्तित्व और नीतियों को लेकर गहरे मतभेद उभर आए हैं।

क्या होगा असर?

मस्क के इस कदम से ट्रंप प्रशासन को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि मस्क ने 2024 के चुनाव में ट्रंप के लिए 250 मिलियन डॉलर का योगदान दिया था। मस्क की DOGE से विदाई और उनकी खुली आलोचना से ट्रंप की नीतियों पर सवाल उठ रहे हैं। कुछ X यूजर्स का कहना है कि मस्क का यह फैसला उनके भारत में कारोबारी हितों से भी जुड़ा हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मस्क की इस विदाई ने अमेरिकी राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दिया है।

यह भी पढ़ें - ट्रंप की ट्रेड पॉलिसी US पर ही पड़ी उल्टी, दुनिया को डराते-डराते अपनी ही पैर पर कुल्हाड़ी मार बैठे अमरीकी राष्ट्रपति