11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूक्रेन को हथियार और उपकरण खरीदने में मदद कर रहा यह देश

एस्टोनिया ने कहा है कि उनका देश एक समझौते के तहत यूक्रेन को विश्व बाजारों में हथियार और उपकरण खरीदने में मदद कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
war_news.jpg

Ukraine News in Hindi : एस्टोनिया (Estonia) के रक्षा मंत्री (Defense Minister ) हनो पेवकुर (Hanno Pevkur ) ने कहा है कि उनका देश यूक्रेनी सशस्त्र बलों को विश्व हथियार बाजारों में हथियार और उपकरण खरीदने में मदद कर रहा है।

उन्होंने कहा कि एस्टोनिया और यूक्रेन के रक्षा मंत्रालयों के बीच एक समझौता है कि एस्टोनिया इस मामले में यूक्रेनी पक्ष की सहायता करेगा। यूक्रेन के लिए खरीद में लगे हुए हैं। सब कुछ यूक्रेनी पैसे से किया जाता है।

पेवकुर ने कहा, हमारी ओर से यूक्रेन की ओर से अनुरोधित खरीदारी रक्षा मंत्रालय के भीतर संचालित रक्षा निवेश केंद्र की ओर से की जाती है। उन्होंने कहा कि केंद्र के पास खरीद के लिए आवश्यक संपर्क हैं।

पेवकुर ने कहा कि एस्टोनियाई पक्ष की मध्यस्थता खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने से जुड़ी हुई है। मंत्री ने आश्वासन दिया,पूरी दुनिया में हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं। हमारे पास सब कुछ समन्वयित करने और वितरित करने की क्षमता है, और रसद बहुत अच्छी है।

खरीद की राशि का खुलासा नहीं किया

उन्होंने यह नहीं बताया कि एस्टोनिया यूक्रेन को विदेश में कौन सी हथियार प्रणाली खरीदने में मदद कर रहा है और ही खरीद की राशि का भी खुलासा नहीं किया।

....

यह भी पढ़ें:

Holi 2024 : होरी खेले रघुवीरा नेपाल में होरी खेले रे,इस देश के इस वीडियो में देखें होली की धमाल

NRI Special : इस देश ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए ग्रेजुएशन के बाद वर्क परमिट की समय सीमा बढ़ाई

Alert : प्रवासी भारतीयों को चेतावनी,रूस की गैर-जरूरी यात्रा न करने की सलाह