11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alert : प्रवासी भारतीयों को चेतावनी,रूस की गैर-जरूरी यात्रा न करने की सलाह

Russia News in Hindi : रूस के हालात के मददेनजर सभी प्रवासी भारतीयों ( NRI News in Hindi) को चेतावनी दी गई है। किर्गिस्तान एमएफए ( Kyrgyzstan MFA) ने दी रूस की गैर-जरूरी यात्रा न करने की सलाह दी है। यानि जब तक बहुत जरूरी न हो, रूस की यात्रा न करें।

less than 1 minute read
Google source verification
travel_of_russia.jpg

Latest NRI News in Hindi : किर्गिस्तान के विदेश मंत्रालय (The Ministry of Foreign Affairs) ने अपने नागरिकों को रूस की गैर-जरूरी यात्रा नहीं करने की चेतावनीपूर्ण सलाह जारी की है, जिसमें नागरिकों से आग्रह किया गया है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, वे रूस की यात्रा करने से बचें।


क्लूप ने मंत्रालय के कांसुलर विभाग के प्रमुख बकित कादिरोव (Bakit Kadyrov) ने यह बताया है। कादिरोव के अनुसार, हाल ही में रूसी अधिकारियों की ओर से सीमा पार जांच में वृद्धि देखी गई है, जिससे मंत्रालय को नागरिकों को रूस की अपनी यात्राओं की सावधानीपूर्वक योजना बनाने की सलाह देने के लिए प्रेरित किया गया है। कादिरोव ने बढ़े हुए सुरक्षा उपायों की इस अवधि के दौरान रूस की गैर-जरूरी यात्रा से बचने के महत्व पर जोर दिया।

...

यह भी पढ़ें:

NRI Special : इस देश ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए ग्रेजुएशन के बाद वर्क परमिट की समय सीमा बढ़ाई

President Joe Biden का बड़ा कदम, 1.2 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर खर्च करने के बिल पर किए हस्ताक्षर

Holi 2024 : होरी खेले रघुवीरा नेपाल में होरी खेले रे,इस देश के इस वीडियो में देखें होली की धमाल