
Latest Nri News in Hindi : कनाडा सरकार समय से पहले अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए मई से एक नया नियम लागू करेगी। कुछ कॉलेजों के ग्रेजुएट ( Graduate) और पोस्ट ग्रेजुएट ( Post Graduate) कार्य परमिट (Canada work permit) के लिए अर्हतता प्राप्त नहीं करेंगे। पीजीडब्ल्यूपी (PGWP) कार्यक्रम में अन्य बदलावों का उद्देश्य प्रक्रियाएं सुव्यवस्थित करना और अंतरराष्ट्रीय छात्र परमिट में वृद्धि के कारण होने वाली आवास की कमी दूर करना है। कनाडा की सरकार ने घोषणा की है कि वह योजना से पहले अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए एक नया नियम लागू करेगी।
उल्लेखनीय है कि कनाडा सरकार ने 22 जनवरी, 2024 को, आप्रवासन, शरणार्थी और नागरिकता कनाडा (आईआरसीसी) ने अंतरराष्ट्रीय स्नातकों के लिए पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट के लिए पात्रता मानदंड के संबंध में एक महत्वपूर्ण बदलाव की पुष्टि की है। विशेष रूप से, सार्वजनिक-निजी पाठ्यक्रम लाइसेंसिंग व्यवस्था के माध्यम से वितरित कॉलेज कार्यक्रमों के स्नातक अब इस परमिट के लिए अर्हतता प्राप्त नहीं करेंगे।
...
यह भी पढ़ें:
Holi 2024 : होरी खेले रघुवीरा नेपाल में होरी खेले रे,इस देश के इस वीडियो में देखें होली की धमाल
Holi 2024 : होली के रंग मस्ती के संग,देखिए इस देश के वीडियो में
Updated on:
26 Mar 2024 02:16 pm
Published on:
26 Mar 2024 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
