13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्राज़ील की बिल्डिंग में धमाका, 3 लोगों की मौत

Building Explosion In Brazil: ब्राज़ील में गुरुवार को एक बिल्डिंग में धमाका हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Explosion in building

Explosion in building in Brazil

ब्राज़ील (Brazil) के मासेयो (Maceio) शहर में गुरुवार को एक हादसा हो गया। मासेयो के सिडेड यूनिवर्सिटेरिया इलाके में बनी एक आवासीय बिल्डिंग में धमाका हो गया। इस धमाके से बिल्डिंग में आग लग गई। दो मंजिला इस बिल्डिंग में 20 अपार्टमेंट्स थे, लेकिन धमाके के बाद लगी आग की वजह से बिल्डिंग जलकर खाक हो गई। बिल्डिंग को तबाह होने में बहुत ज़्यादा समय नहीं लगा और इस वजह से कई लोग बेघर भी हो गए। लेकिन इस हादसे में सिर्फ माल का ही नहीं, बल्कि जान का भी नुकसान हुआ।

3 लोगों की हुई मौत

ब्राज़ील के मासेयो शहर की आवासीय बिल्डिंग में गुरुवार को इस धमाके और फिर उसके बाद लगी आग की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों बिल्डिंग में बने अपार्टमेंट्स में ही रहते थे और तीनों ने इस हादसे की वजह से मौके पर ही दम तोड़ दिया।

5 लोग घायल

इस हादसे में बिल्डिंग में बने अपार्टमेंट्स में रहने वाले 5 लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पांचों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

किस वजह से हुआ हादसा?

इस हादसे के बाद लोकल पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में पता चला कि बिल्डिंग में बने एक अपार्टमेंट के सिस्टम में गैस लीक होने की वजह से धमाका हुआ। धमाके बाद आग लगी और कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग में फैल गई।

सरकार ने विस्थापितों के लिए रहने की व्यवस्था

लोकल सरकार ने इस हादसे में विस्थापित हुए बिल्डिंग निवासियों के रहने की व्यवस्था कर दी है। इन लोगों के रहने के लिए फिलहाल एक होटल का इंतज़ाम किया गया है।

यह भी पढ़ें- ट्रंप की जीत पर पुतिन ने दी बधाई, अमेरिका-रूस संबंधों में सुधार के विषय पर बातचीत के लिए तैयार