scriptचीन में धमाका, 1 की मौत और 3 घायल | Explosion in China, 1 dead and 3 injured | Patrika News
विदेश

चीन में धमाका, 1 की मौत और 3 घायल

Explosion In An Appartment In China: चीन में आज सुबह एक धमाका हो गया। यह धमाका एक अपार्टमेंट में हुआ और इसमें 1 की मौत हो गई।

नई दिल्लीMay 23, 2024 / 12:17 pm

Tanay Mishra

Explosion in Chinese appartment

Explosion in Chinese appartment

चीन (China) में आज, गुरुवार, 23 मई की सुबह लोगों में खलबली मच गई जब एक धमाके का मामला सामने आया। यह धमाका चीन के हेइलोंगजियांग (Heilongjian) प्रांत की राजधानी हार्बिन (Harbin) के बीचों-बीच एक पांच मंजिला अपार्टमेंट में आज सुबह हुआ। यह धमाका चौथी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में हुआ। जिस अपार्टमेंट में धमाका हुआ वो हार्बिन शहर के जियांगशुन और गोंगबिन सड़कों के जंक्शन पर स्थित थी और जानकारी के अनुसार धमाका लोकल समयानुसार सुबह 7 बजे हुआ।
1 की मौत और 3 घायल

इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



कई लोगों को निकाला बाहर

रेस्क्यू टीम ने अपार्टमेंट से कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया।

जांच शुरू

इस मामले की जांच शुरू हो गई है। बताया जा रही है कि गैस लीक से यह धमाका हुआ है। हालांकि पुलिस मामले को गंभीरता से लेती रही है।

यह भी पढ़ें

भारत के एक और दुश्मन का अंत! जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी मुफ्ती फैयाज़ हुआ पाकिस्तान में ढेर

Hindi News/ world / चीन में धमाका, 1 की मौत और 3 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो