11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाड की राजधानी अन’जामेना में सैन्य शस्त्रागार डिपो में आग लगने से धमाके, 9 लोगों की मौत और 46 घायल

चाड की राजधानी अन'जामेना में सैन्य शस्त्रागार डिपो में मंगलवार देर रात आग लगने से धमाके हो गए। इस हादसे में 9 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Fire and explosions at military ammunition depot in Chad capital N’Djamena

Fire and explosions at military ammunition depot in Chad capital N’Djamena

अफ्रीकी देश चाड (Chad) की राजधानी अन'जामेना (N’Djamena) में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। अन'जामेना में स्थित एक सैन्य शस्त्रागार डिपो में मंगलवार देर रात को अचानक से आग लग गई और डिपो में मौजूद हथियारों ने आग पकड़ ली। इस वजह से उस डिपो में कई धमाके हुए। अचानक हुए इस हादसे से रात के समय ही खलबली मच गई। कुछ ही देर में पूरा डिपो धूं-धूं कर जल गया।

9 लोगों की मौत और 46 घायल

इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 46 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।


आग पर पाया गया काबू

हादसे के कुछ देर बाद ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

मामले की जांच हुई शुरू

अन'जामेना में सैन्य शस्त्रागार डिपो में आग किस वजह से लगी, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि मामले की जांच शुरू हो गई है।

हादसे से घबराए स्थानीय निवासी

अन'जामेना में सैन्य शस्त्रागार डिपो के पास रहने वाले स्थानीय लोग इस हादसे से काफी घबरा गए। उन्हें लगा कि यह कोई मामूली हादसा नहीं, बल्कि डिपो पर किसी ने हमला कर दिया है। बाद में उन्हें सच का पता चला।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में ढहा घर, 11 लोग घायल