
Dr. S. Jaishankar
28 मई को भारत के प्रद्यानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) द्वारा नए संसद भवन के लोकार्पण के बाद उसमें लगी 'अखंड भारत' की तस्वीर के चलते पड़ोसी देशों में काफी विवाद हुआ। पाकिस्तान, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश जैसे देशों ने इस तस्वीर पर आपत्ति जताई थी। इसकी वजह थी इसमें दिखाया गया भारत का पुराना नक्शा, जिसमें भारत के कई ऐसे हिस्से जो अब दूसरे देशों में हैं, भी दिखाई गए थे। इस बात को भारत की विस्तारवादी मानसिकता बताकर इन देशों के राजनीतिक दलों के साथ ही कई अन्य लोगों ने चिंता जताई थी। पाकिस्तान ने तो इस बात की काफी आलोचना भी की थी। अब इस मामले में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (Dr. S. Jaishankar) ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।
पाकिस्तान के पास नहीं है समझने की शक्ति
आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर से जब इस बारे में पूछा गया कि नए संसद भवन में लगी 'अखंड भारत' की तस्वीर पर पड़ोसी देशों की चिंता जताने पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है। ऐसे में डॉ. जयशंकर ने जवाब देते हुए कहा, "संसद में लगी अखंड भारत की तस्वीर सम्राट अशोक के साम्राज्य की सीमा को दर्शाती है। हमने यह बात उन्हें बता दी है और नेपाल, भूटान और बांग्लादेश इस बात को समझ भी गए हैं। वहीं पाकिस्तान की बात करें, तो उन्हें छोड़ ही दीजिए। उनके पास समझने की शक्ति नहीं है।"
Published on:
08 Jun 2023 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
