7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेड़ की टहनी गिरने से 2 बुज़ुर्गों की मौत, 3 घायल

Deadly Tree Branch: वियतनाम में पेड़ की एक टहनी ने 2 लोगों की जान ले ली।

less than 1 minute read
Google source verification
Fallen tree branch in Vietnam

Fallen tree branch in Vietnam

वियतनाम (Vietnam) में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। आज, शुक्रवार, 9 अगस्त की सुबह वियतनाम के हो ची मिन्ह (Ho Chi Minh) शहर में एक पार्क में कुछ बुज़ुर्गों के साथ यह हादसा हुआ। यह पार्क हो ची मिन्ह शहर का ताओ डैन पार्क था, जहाँ सुबह के समय कुछ बुज़ुर्ग, जो एक ग्रुप में थे, व्यायाम कर रहे थे। अचानक से ही उन बुज़ुर्गों के ऊपर पेड़ की एक टहनी टूटकर गिर गई। टहनी बड़ी और भारी थी।

2 बुज़ुर्गों की मौत

पेड़ की टहनी गिरने से 2 बुज़ुर्गों की मौत हो गई। मरने वाले बुज़ुर्गों की उम्र 60 साल और 62 साल थी और दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। जानकारी के अनुसार जिस टहनी से दोनों की मौत हुई, वो करीब 10 मीटर लंबी थी।

3 बुज़ुर्ग घायल

इस हादसे में 3 बुज़ुर्ग घायल हो गए। तीनों महिलाएं हैं और उनकी उम्र 60-70 साल के बीच बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार घायल हुई 3 महिलाओं में से एक को दिमाग में गंभीर चोट लगी है, जबकि दूसरी को सर्वाइकल वर्टेब्रा में फ्रैक्चर हुआ है।

किस वजह से गिरी टहनी?

पेड़ की जिस टहनी के गिरने से 2 बुज़ुर्गों की मौत हो गई और 3 बुज़ुर्ग घायल हो गए, वो किस वजह से गिरी, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। जिस समय टहनी गिरी, उस समय न तो बारिश हो रही थी और न ही तेज़ हवा चल रही थी। टहनी ताज़ा थी और बिल्कुल भी सूखी हुई नहीं थी। टहनी की जांच में पता चला कि उसमें कोई कीड़ा भी नहीं लगा था और न ही उसमें कोई इंफेक्शन था। ऐसे में टहनी किस वजह से गिरी, इस बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता।

यह भी पढ़ें- जापान के कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका, अलर्ट हुआ जारी