8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जापान के कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका, अलर्ट हुआ जारी

Severe Heat Predicted For Japan: जापान में कुछ दिन पहले ही भीषण लू के खतरे की चेतावनी जारी की गई थी। अब देश के कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Heatwave in Japan

Heatwave in Japan

मानसून की वजह से दुनिया के कई देशों में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है। कई देशों में तो बारिश से बाढ़ तक आ गई है और काफी तबाही भी मच रही है। पर कुछ देश ऐसे भी हैं जहाँ गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं। जापान (Japan) उन देशों में से एक है। जापान में इस समय कई प्रांतों में काफी गर्मी पड़ रही है और इस गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हो गए हैं। कुछ दिन पहले ही जापान के मौसम विभाग ने देश के 47 में से 38 प्रांतों में भीषण लू (Heatwave) चलने की चेतावनी दी है। अब देश में एक और अलर्ट जारी किया गया है।

कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका

जापान के मौसम विभाग के अनुसार देश में सिर्फ एक बार लू का खतरा नहीं था, बल्कि अब कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। टोक्यो, क्योटो, ओसाका, योकोहामा, कोबे, फुकुओका, नागोया जैसे बड़े शहरों में भी भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है।

लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह

जापान के मौसम विभाग ने देश के कई शहरों में भीषण गर्मी की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। लोगों को बिना वजह दोपहर के समय घर से बाहर न निकलना, खूब पानी पीना, ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करना जैसी सलाह दी गई हैं।

यह भी पढ़ें- तुर्की में भीषण रोड एक्सीडेंट, 10 लोगों की मौत और 25 घायल