19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस्तांबुल के आलीशान होटल में लगी आग, सकुशल बचाए गए गेस्ट और कर्मचारी

इस्तांबुल स्थित एक आलीशान होटल में आग लगने की वजह से पूरी इमारत में धुआं फैल गया। हालांकि होटल में फंसे गेस्ट और कर्मचारियों को बचा लिया गया है। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना में किसे के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Archana Keshri

Dec 09, 2022

Fire erupts in hotel section of historic Çırağan Palace in Istanbul, no injuries reported

Fire erupts in hotel section of historic Çırağan Palace in Istanbul, no injuries reported

शुक्रवार को तुर्किये में इस्तांबुल स्थित एक आलीशान होटल में आग लग गई। आग लगने के कारण पूरी इमारत में धुआं फैल गया। खबरों के मुताबिक होटल में फंसे लोगों को बचा लिया गया है। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। मीडिया खबरों के जरिए यह जानकारी मिली है। स्थानिय मीडिया के अनुसार, यह आग 'सिरागन पैलेस होटल' की चौथी मंजिल पर लगी है।


आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। होटल में फंसे गेस्ट और कर्मचारियों को सकुशल बचा लिया गया है। साथ ही बॉसपोरस जल संधि के तट पर स्थित इस होटल पर कई एंबुलेंस को बुलाया गया है। फिलहाल आग लगने के कारण की जानकारी नहीं मिल सकी है। आग लगने की वजह से पुलिस ने इसके आस-पास की व्यस्त सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया है।


बता दें, पहले भी 19वीं शताब्दी में सुल्तान अब्दुलअज़ीज़ द्वारा निर्मित, शानदार महल 1910 की आग से काफी हद तक नष्ट हो गया था। 1980 के दशक में, इसे फिर से बहाल किया गया था और इसके परिसर में पुराने महल की शैली में एक होटल परिसर बनाया गया था। यह शहर के सबसे महंगे होटलों में से एक है और जिसमें भव्य शादियों का आयोजन किया जाता है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने बास्केटबॉल स्टॉर के लिए मौत के सौदागर को किया रिहा