
Four individuals want me assassinated, alleges former Pak PM Imran Khan
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उन पर ईशनिंदा की हत्या का आरोप लगाकर 4 लोग हत्या की साजिश रच रहे हैं। अगर मैं मारा जाता हूं तो कहा जाएगा कि मुझे धार्मिक कट्टरपंथी ने मारा है। इसके बाद इमरान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो 'साजिशकर्ताओं' के नाम वाला एक वीडियो जारी किया जाएगा, जिन्हें राष्ट्र कभी माफ नहीं करेगा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek‑e‑Insaf) के प्रमुख इमरान खान ने मियांवाली में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (Pakistan Muslim League) के नेता उन पर धार्मिक नफरत भड़काने का आरोप लगा रहे हैं।
हालांकि इससे पहले भी इमरान खान अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने हत्या की साजिश रचने वाले लोगों के नाम सार्वजनिक करने की भी चुनौती दी थी, लेकिन अभी तक उन्होंने किसी का भी नाम इसको लेकर सार्वजनिक नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: इमरान खान ने कहा मेरे खिलाफ देश के अंदर व बाहर हो रही हत्या की साजिश
इमरान खान की हत्या की अफवाह
इससे पहले इसी साल जून महीने में इमरान खान की हत्या की अफवाह फैली थी, जिसके बाद इस्लामाबाद में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया था। इसके साथ ही सभी प्रकार की सभाओं पर प्रतिबंध लगाते हुए इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दिया गया था।
बेडरूम में SPY कैमरा लगाते हुए पकड़ा गया था जासूस
इसी साल जून महीने में इमरान खान के 'बनी गाला' में स्थिति घर में एक जासूस SPY कैमरा लगाते हुए पकड़ा गया था। यह कैमरा इमरान के बेडरूम में लगाया जा रहा था। कैमरा लगाने वाला जासूस इमरान के घर में काम करने वाला एक कर्मचारी ही था।
'हकीकी आजादी मार्च' करने वाले हैं इमरान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान पाकिस्तान की सत्ता में स्थापित सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए हकीकी आजादी मार्च करने वाले हैं। इसके लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यक्रता तैयारी में जुटे हुए हैं।
Updated on:
08 Oct 2022 12:03 pm
Published on:
08 Oct 2022 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
