25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जॉर्ज फ्लॉयड के हत्यारे पर जेल में हुआ हमला, चाकू मारकर की हत्या की कोशिश

Attack On Derek Floyd Murderer: जॉर्ज फ्लॉयड के हत्यारे पुलिसकर्मी डेरेक शॉविन पर जेल में चाकू से हमला हुआ है।

2 min read
Google source verification
derek_chauvin.jpg

Derek Chauvin

जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की हत्या करने वाला डेरेक शॉविन (Derek Chauvin) इस समय जेल की सज़ा काट रहा है। डेरेक अमेरिका (United States Of America) में ही एक पुलिसकर्मी था, पर जॉर्ज की हत्या के बाद उसे पुलिस से निकाल दिया गया था। डेरेक इस समय एरिज़ोना (Arizona) के टक्सन (Tucson) शहर की फेडरल जेल में है। मई 2020 में जॉर्ज की हत्या करने वाले डेरेक को कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जून 2021 में डेरेक को करीब 22 साल जेल की सज़ा मिली और जुलाई 2022 में डेरेक को 21 साल की जेल की सज़ा मिली और दोनों सज़ा साथ चलने के आदेश के साथ ही उसे टक्सन की फेडरल जेल में शिफ्ट कर दिया गया। पर जेल की सज़ा काट रहे डेरेक पर शुक्रवार को जानलेवा हमला हुआ।


चाकू से हुआ डेरेक पर हमला

शुक्रवार को डेरेक पर जानलेवा हमला हुआ। जेल के एक अन्य कैदी ने डेरेक को चाकू मारकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। हालांकि इस घटना को किसने अंजाम दिया, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।


खतरे से बाहर

सूत्रों के अनुसार डेरेक पर हमले के बाद अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसके ज़िंदा बचने की पूरी उम्मीद है।

किस वजह से मिली थी सज़ा?

डेरेक ने 25 मई, 2020 को जॉर्ज को बिना किसी गंभीर आरोप के गिरफ्तार कर लिया था। जॉर्ज ने इसका विरोध नहीं किया था, पर फिर भी डेरेक ने उसे सड़क पर उल्टा पेट के बल लिटाकर उसकी गर्दन पर अपना घुटना रखकर उसे दबाया। डेरेक ने 9 मिनट से ज़्यादा देर तक अपना घुटना जॉर्ज की गर्दन पर रखा। इस दौरान उसके साथ मौजूद अन्य पुलिसकर्मी सिर्फ तमाशा देखते रहे और 2 अन्य पुलिसकर्मियों ने जार्ज की पीठ पर अपना घुटना रखा हुआ था। जॉर्ज ने कई बार डेरेक से उसकी गर्दन से घुटना हटाने की विनती भी की और गिड़गिड़ाया कि वह सांस नहीं ले पा रहा है, पर डेरेक टस से मस नहीं हुआ। करीब 7 मिनट बाद ही जॉर्ज की नस चलनी बंद हो गई थी पर फिर भी डेरेक ने 2 और मिनट अपना घुटना उसकी गर्दन से नहीं हटाया।

दरअसल डेरेक ने जॉर्ज के साथ ऐसा इसलिए किया था क्योंकि वह अश्वेत था। ऐसे में नस्लवाद के कारण की गई इस हत्या के कारण पूरे अमेरिका में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुए और डेरेक को सख्त से सख्त सज़ा देने की मांग हुई।

यह भी पढ़ें- युद्ध विराम शुरू होने के बाद गाज़ा में मदद के लिए पहुंचे 137 ट्रक