
Germany will increase visas for skilled Indian workers
Job in Abroad: जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स इन दिनों भारत की तीन दिवसीय द्विपक्षीय यात्रा पर हैं। दोनों नेता भारत और जर्मनी के बीच 7वें 'इंटरगवर्नमेंटल कंसल्टेशंस' (IGC) की अध्यक्षता कर रहे हैं। आइजीसी के साथ-ही-साथ 'एशिया पैसिफिक कॉन्फ्रेंस ऑफ जर्मन बिजनेस' का भी आयोजन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ जर्मन बिजनेस 2024 के 18वें एशिया-प्रशांत सम्मेलन को संबोधित करते हुए शॉल्त्स (Olaf Scholtz) ने कहा कि जर्मन श्रम बाजार में प्रतिभा का स्वागत किया जाता है और उनका देश और अधिक कुशल भारतीयों को चाहता है। वहीं, पीएम मोदी ने बताया कि जर्मनी (Germany) ने कुशल भारतीय श्रमिकों को प्रतिवर्ष दिए जाने वाले वीजा की संख्या 20,000 से बढ़ाकर 90,000 करने का निर्णय लिया है। यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार से संबंधित द्विपक्षीय वार्ताएं भी होंगी, जो क्रमशः दुनिया की पांचवीं और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं।
सम्मेलन के दौरान, जर्मन चांसलर ने जोर देते हुए कहा, हालांकि जर्मनी अनियमित प्रवासियों को कम कर रहा है, लेकिन जर्मनी के दरवाजे कुशल श्रमिकों के लिए खुले हुए हैं। पिछले वर्ष ही जर्मनी में काम करने वाले भारतीयों की संख्या में 23,000 की वृद्धि हुई। शॉल्त्स ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, हम उन लोगों के लिए प्रवासन की दर को कम करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें 'कुशल' कार्यबल नहीं माना जाता।
संभावना है कि इस साल का आइजीसी भारत-जर्मनी के संबंधों में नया अध्याय शुरू कर सकता है। पिछले ही हफ्ते जर्मनी ने फोकस ऑन इंडिया पेपर के जरिए भारत के साथ बहुआयामी संबंधों की एक विस्तृत रूपरेखा पेश की थी। दरअसल, जर्मनी चीन पर अपनी निर्भरता कम करने की कोशिश कर रहा है। जर्मनी को उम्मीद है कि भारत के बड़े बाजार में पहुंच से जर्मनी की चीन पर निर्भरता कम होगी। जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स डीआइएचके के विदेशी व्यापार प्रमुख वोल्कर ट्रायर ने कहा कि 2022 में भारत में जर्मन प्रत्यक्ष निवेश लगभग 25 अरब यूरो (27 अरब डॉलर) था, जो चीन में निवेश के लगभग 20 फीसदी के बराबर है। उनका मानना है कि यह हिस्सेदारी दशक के अंत तक 40 फीसदी तक पहुंच सकती है। गौरतलब है कि, भारत और जर्मनी समेत अन्य देशों के करीब 650 बड़े कारोबारी और सीईओ आईजीसी में हिस्सा ले रहे हैं।
भारत और जर्मनी ने ग्रीन हाइड्रोजन के लिए भी रोडमैप बनाया है। जर्मन चांसलर ने इस पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जर्मनी की मंशा को रेखांकित करते हुए कहा, भारत ग्रीन हाइड्रोजन का वैश्विक केंद्र बनने जा रहा है और हम इसका हिस्सा बनना चाहते हैं।
चांसलर शॉल्त्स ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की। मोदी के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए शॉल्त्स ने हिन्दी में लिखा, इस दुनिया में, हमें मित्रों और सहयोगियों की आवश्यकता है- जैसे भारत और जर्मनी हैं! प्रिय नरेंद्र मोदी जी, नई दिल्ली में स्नेहपूर्वक स्वागत के लिए दिल से धन्यवाद! प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक्स पर लिखा, स्वागत है मेरे मित्र, चांसलर शॉल्त्स, नई दिल्ली में मेरे आवास पर।
जर्मन चांसलर ने रक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, हम रक्षा क्षेत्र में अपने सहयोग को और गहरा करना चाहते हैं और अपनी सेनाओं को एक दूसरे के करीब लाने पर सहमत हैं।
Updated on:
29 Oct 2024 09:57 am
Published on:
26 Oct 2024 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
