7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया की ऐसी जगह जहाँ कुर्सी को दीवार पर रखकर बैठते हैं लोग, गुरुत्वाकर्षण नहीं करता काम!

Places With Low Gravitational Force: धरती पर ऐसी जगह जहाँ ज़ीरो ग्रैविटी यानी कि बिल्कुल भी गुरुत्वाकर्षण बल न हो, ऐसा असंभव है। लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहाँ ग्रैविटी काफी कम महसूस होती है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

2 min read
Google source verification
Gravity Anomaly Place

Gravity Anomaly Place

गुरुत्वाकर्षण बल (Gravitational Force) इस दुनिया में मौजूद ऐसी शक्ति है जिससे इंसान और दूसरी वस्तुएं धरती की सतह की ओर आकर्षित होती हैं और टिकी रहती हैं। धरती पर गुरुत्वाकर्षण (Gravity) होने की वजह से ही जीवन संभव, क्योंकि बिना ग्रैविटी के कोई भी इंसान और चीज़ धरती पर टिक नहीं पाएंगे और हवा में फ्लोट करेंगे। ऐसे में बिना गुरुत्वाकर्षण के धरती पर शायद ही कोई ज़िंदा रह पाता। धरती पर हर जगह गुरुत्वाकर्षण है, लेकिन कुछ ऐसी भी जगहें हैं जहाँ बहुत ही कम गुरुत्वाकर्षण बल है। ऐसी जगहों पर ना के बराबर ग्रैविटी महसूस होती है। हालांकि इसके पीछे भी एक अनूठी वजह होती है, जिसे ‘गुरुत्वाकर्षण विसंगति’ (Gravity Anomaly) कहते हैं। आइए जानते हैं धरती पर गुरुत्वाकर्षण विसंगति वाली जगहों (Gravity Anomaly Places) के बारे में।

सेंट इग्नास मिस्ट्री स्पॉट

अमेरिका के मिशिगन राज्य के सेंट इग्नास शहर में स्थित सेंट इग्नास मिस्ट्री स्पॉट पर गुरुत्वाकर्षण बल बहुत ही कम महसूस होता है। इसी वजह से सेंट इग्नास मिस्ट्री स्पॉट पर कई अजीब चीज़ें देखने को मिलती हैं। यहाँ पर लोग दीवार पर 90 डिग्री एंगल पर खड़े हो जाते हैं। कुर्सी को दीवार पर रखकर बैठ जाते हैं। इतना ही नहीं, यहाँ पर लोगों का संतुलन भी असामान्य हो जाता है।

हूवर बांध

अमेरिका के एरिज़ोना और नेवाडा राज्य की सीमा पर स्थित कोलोराडो नदी पर हूवर बांध बना हुआ है। इस बांध के किनारे पानी नीचे की बजाय ऊपर की तरफ बहता दिखाई देता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसका कारण बांध का मज़बूत अपड्राफ्ट एक शक्तिशाली शक्ति पैदा करता है, जो गुरुत्वाकर्षण के खिंचाव के खिलाफ पानी के प्रवाह को ऊपर की तरफ बहाता है। हूवर बांध पर गुरुत्वाकर्षण धरती के बाकी हिस्सों के समान ही है, लेकिन पानी के ऊपर की तरफ बहने की वजह से गुरुत्वाकर्षण विसंगति महसूस होती है।

यह भी पढ़ें- शेख हसीना को लेकर भारत से ‘दो-दो हाथ’ करने को बांग्लादेश तैयार

मिस्ट्री स्पॉट

अमेरिका के कैलिफोर्निया में सांटा क्रूज़ में मिस्ट्री स्पॉट नाम की जगह है। इसका यह नाम इसकी अनूठी ग्रैविटी की वजह से ही दिया गया है। मिस्ट्री स्पॉट पर ‘मिस्ट्री शैक’ नाम की एक चीज़ है जो गिरती हुई दिखाई देती है। इस जगह पर लोग झुकी हुई स्थिति में चलते हैं। इतना ही नहीं, मिस्ट्री स्पॉट पर वस्तुएं ऊपर की ओर लुढ़कती हुई दिखाई देती हैं।

कॉस्मॉस मिस्ट्री एरिया

अमेरिका के साउथ डकोटा के रैपिड सिटी शहर में कॉस्मॉस मिस्ट्री एरिया नाम की जगह है। इस जगह पर ऐसे पेड़ हैं जो एक तरफ झुके हुए हैं। यहाँ पर लोग एक पैर पर बिना गिरे खड़े हो सकते हैं। कॉस्मॉस मिस्ट्री एरिया में झीलें पानी की ढलान की उल्टी दिशा में बहती दिखाई देती हैं।

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से पाकिस्तान और बांग्लादेश की बढ़ी परेशानी

माउंट आरागाट्स

आर्मेनिया में तुर्की की बॉर्डर से करीब तीस किलोमीटर दूर स्थित माउंट आरागाट्स ऐसी जगह है जहाँ ग्रैविटी बिल्कुल अनूठी है। यहाँ नदी ऊपर की ओर बहती है और कारें भी अपने आप ऊपर की ओर लुढ़कती दिखाई देती हैं।

मैग्नेटिक हिल

कनाडा के न्यू ब्रंसविक प्रांत के मॉन्कटन में स्थित मैग्नेटिक हिल भी अजब गुरुत्वाकर्षण के लिए जाना जाता है। यहाँ भी कारें अपने आप ही ऊपर की ओर लुढ़कती हुई दिखाई देती हैं।