7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अवैध रूप से अमरीका जाना चाहता था गुजरात का एक कपल, पाकिस्तानी एजेंट ने ईरान में बनाया बंधक और रखी फिरौती की मांग

Gujrat Couple Held Hostage: गुजरात का एक कपल अवैध रूप से अमरीका जाना चाहता था पर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। पर क्या? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jun 20, 2023

hostages.jpg

Gujrat couple held hostage in Iran

दुनियाभर में धोखाधड़ी के अक्सर ही कई मामले देखने को मिलते हैं। चालाक लोग अक्सर ही भोले-भाले लोगों की ज़रूरतों का फायदा उठाकर उन्हें धोखाधड़ी के शिकार बना लेते हैं और इस तरह के मामले आए-दिन देखने को मिलते हैं। लोग अलग-अलग तरीकों से धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं। इन्हीं में से एक तरीका है ट्रैवल एजेंट बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करना। हाल ही में गुजरात (Gujrat) के एक कपल के साथ इस तरह की घटना देखने को मिली। गुजरात का यह कपल अवैध तरीके से अमरीका (United States Of America) जाना चाहता था, पर धोखाधड़ी का शिकार हो गया और उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं होगा।


क्या है मामला?

गुजरात के अहमदाबाद शहर के नरोदा में रहने वाले पंकज पटेल और उसकी पत्नी निशा पटेल अवैध रूप से अमरीका जाना चाहते थे। 29 वर्षीय कपल ने इसके लिए पाकिस्तान के एक एजेंट से कॉन्टैक्ट किया। पाकिस्तान के एजेंट ने दोनों से वादा किया कि उन्हें अमरीका पहुंचा देगा। इसके लिए एजेंट ने दोनों के लिए हवाई जहाज के टिकट का बंदोबस्त किया और ईरान के रास्ते दोनों को अमरीका पहुंचाने की बात कही।

ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचकर पाकिस्तानी एजेंट ने कपल को एक होटल में ठहराया। पर उसने उसी होटल में दोनों को बंधक बना लिया और उनकी रिहाई के लिए फिरौती की मांग रख दी। पाकिस्तानी एजेंट ने अपने साथियों के साथ पंकज की पिटाई का वीडियो बनाया और कपल के परिवार को भेजकर फिरौती के तौर पर बड़ी रकम की मांग की।


पुलिस ने की जांच शुरू

अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच के उपायुक्त चैतन्य मांडलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। कपल के परिवार ने कृष्णनगर पुलिस स्टेशन में दोनों की जानकारी शेयर की थी और इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है। चैतन्य ने बताया कि यह मामला देश से बाहर का है इसलिए अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ईरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करेगी और पंकज और निशा की रिहाई सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी के अमरीका दौरे से पहले UNGA अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा - 'भारत बन सकता है सुपरपावर'