विदेश

LinkedIn पर नौकरी ढूंढने वालों पर हैकर्स की नजर, एक गलती कर सकती है बैंक अकाउंट खाली

Scam Alert: अगर आप LinkedIn से जॉब सर्च कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए नहीं तो आपका भी बैंक अकाउंट मिनटों में खाली हो सकता है।

less than 1 minute read
Feb 28, 2025

Online Scam: आजकल हर काम के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद है। जिसका फायदा उठा कर हम अपने काम को आसान बना सकते हैं। ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म LinkedIn है कि प्रोफेशनल नेटवर्किंग और नौकरी ढूंढने के लिए काम आता है। लेकिन अब हैकर्स LinkedIn और दूसरे प्लेटफॉर्म पर एक स्कैम चला रहे हैं। हैकर्स सीधा-सीधा Web3 और क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित नौकरी ढूंढने वाले लोगों को निशाना बना रहे हैं।

फर्जी जॉब के नाम पर ठगी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस का एक मामला सामने आया है जहां Crazy Evil नामक एक साइबर क्राइम ग्रुप इस स्कैम को अंजाम दिया है। इस ग्रुप से जुड़े हैकर्स लिंक्डइन पर फर्जी नौकरियों की पोस्ट अपलोड कर रहे हैं। जब कोई नौकरी के लिए संपर्क करता है तो ये उसे इंटरव्यू के लिए GrassCall नाम की एक वीडियो ऐप डाउनलोड करने को कहते हैं। अगर कोई यह ऐप डाउनलोड कर लेता है तो हैकर्स इसकी मदद से उसकी बैंक डिटेल समेत दूसरी संवेदनशील जानकारी चुरा लेते हैं। फिर इसका इस्तेमाल अकाउंट से पैसे चुराने के लिए करते है।

स्कैम से बचने के उपाय

किसी भी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल जॉब की जांच करें।
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें।
ट्रस्ट वर्थी ऐप डाउनलोड करें।
किसी भी तरह का OTP शेयर ना करें।

साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर जानकारी

जांच के दौरान यह सामने आया स्कैमर्स की पेमेंट डिटेल में पता लगा की स्कैमर्स ने लोगों से मोटा पैसा ठगा है। इस स्कैम की जानकारी देने वाले साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर ने कहा, भविष्य में भी ऐसे स्कैम सामने आ सकते हैं।

Published on:
28 Feb 2025 03:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर