
School attacker (Photo - Breaking911 on social media)
दुनियाभर में अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आजकल छोटे-छोटे बच्चे भी अपराध करने से नहीं कतरा रहे। इसी तरह का एक मामला अब रूस में सामने आया है। रूस के मॉस्को क्षेत्र में ओदिंत्सोवो जिले के गोर्की-2 इलाके में उस्पेंस्काया सेकेंडरी स्कूल में एक बच्चे ने आज, मंगलवार, 16 दिसंबर को ऐसा कांड कर दिया जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। स्कूल में कक्षा 9 के एक छात्र ने कक्षा 4 के छात्र को मौत के घाट उतार दिया।
कक्षा 9 का छात्र एक 15 वर्षीय रूसी बच्चा था और कक्षा 4 का 10 वर्षीय छात्र एक ताजिक मुस्लिम बच्चा था। हत्यारे ने स्कूल में घुसकर पहले सिक्योरिटी गार्ड पर पेपर स्प्रे छिड़का और चाकू से हमला किया। इसके बाद वह स्कूल परिसर में घुसा और उसने कक्षा 4 के बच्चे पर चाकू से लगातार वार किया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कक्षा 9 के छात्र ने 3 अन्य बच्चों पर भी चाकू से हमला किया, जिससे वो घायल हो गए। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। हालांकि उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
बच्चों पर चाकू से हमला करने के बाद हमलावर ने एक क्लासरूम में खुद को बंद कर एक छात्र को बंधक बना लिया। मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। स्कूल से अन्य बच्चों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि हमलावर उग्रवादी विचारधारा से प्रभावित था।
Published on:
16 Dec 2025 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
