
Gaza Ceasefire
Gaza Ceasefire: हमास ( Hamas) ने गुरुवार को तीन इज़राइल (Israel) के तीन बंधकों (hostages)और थाईलैंड के पांच नागरिकों को रिहा कर दिया है, जिन्हें 7 अक्टूबर 2023 को पकड़ा गया था। यह ग़ाज़ा युद्ध विराम (Gaza ceasefire) के तहत बंधक-कैदी की तीसरी अदला-बदली थी। सबसे पहले रिहा की गई इज़राइली महिला सैनिक अगम बर्गर (20) को फिलीस्तीनी क्षेत्र के उत्तर में जबालिया में रेड क्रॉस की समिति को सौंपा गया है।
रिहा होने वाले दो अन्य इज़राइली बंधकों में गादी मूसा और अर्बेल येहुद शामिल थे। इज़राइल तीन इज़राइली नागरिकों के बदले में 30 नाबालिगों सहित 110 कैदियों को रिहा करेगा। चौथी अदला-बदली शनिवार को होगी। हालांकि, हमास ने इज़राइल पर सहायता आपूर्ति रोक कर समझौता खतरे में डालने का आरोप लगाया है, जिसका इज़राइल ने खंडन किया है।
Updated on:
30 Jan 2025 09:30 pm
Published on:
30 Jan 2025 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
