11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमास ने 15 महीने बाद चार इज़राइली महिला सैनिकों को ये कैसे गिफ्ट के साथ रिहा किया…

Hamas release: हमास ने इज़राइल की महिला सैनिकों को बहुत ही अजीब तरीके से रिहा किया। उसने उन्हें पहले सर्टिफिकेट​ और उसके बाद चाबियों का एक गुच्छा दिया। ये हाथ में लेकर उनसे परेड कराई गई।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Jan 26, 2025

Hamas release

Hamas release

Hamas release: इज़राइल के साथ युद्ध विराम समझौते के तहत हमास ने बंधक बनाई गई चार इज़राइली महिला सैनिकों (Israeli women soldiers) लिरी, डेनिएला, करीना और नामा को रिहा किया (Hamas release), लेकिन रिहा करने से पहले हमास ने इन महिला सैनिकों को एक अजीब गिफ्ट पैकेट (military gifts) दिया। हमास के प्रोपेगैंडा वीडियो में इज़राइल की महिला सैनिकों को गिफ्ट दिखाने के लिए मजबूर किया गया। इस तोहफे में एक फ्रेमयुक्त सर्टिफिकेट और चाबी का गुच्छा शामिल था, जो ग़ाज़ा (Gaza conflict ) में बिताए गए उनके 15 महीने बुरे ख्वाब की याद दिलाता रहेगा।

15 महीने बाद हुई रिहाई

हमास ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया और तब जारी किया जब इज़राइली बंधक करीना एरीव (20), डेनिएला गिल्बोआ (20), नामा लेवी (20) और लिरी एलबाग को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया। चारों महिला सैनिकों को 7 अक्टूबर 2023 के हमास के आतंकवादी हमले के दौरान इज़राइल से अग़वा कर लिया गया था और तब से ग़ाज़ा में ही रखा गया था।

महिला सैनिकों के सर्टिफिकेट में क्या था?

जानकारी के मुताबिक, महिला सैनिकों को एक प्रमाण पत्र और फिलिस्तीनी झंडे के साथ चाबी का गुच्छे के साथ 'कैदी रिहाई फॉर्म' दिया गया। ये सारे तोहफे एक भूरे रंग के बैग में आए थे, जिसके सामने हमास की सशस्त्र शाखा एजेदीन अल-कासम ब्रिगेड का प्रतीक चिह्न बना हुआ है।

महिलाओं से मंच पर कराई परेड

तोहफे हाथ में लेने के बाद सभी महिला सैनिकों को हमास की ओर से तैयार किए गए एक स्टेज पर ले जाया गया। दर्जनों हथियारबंद और नकाबपोश हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के बंदूकधारी ग़ाज़ा के चौक पर स्थापित मंच के चारों ओर घेरा बना कर खड़े हुए थे। अपहरणकर्ताओं के साथ शांति से मंच पर चलने के बाद चारों ने हमास की जुटाई भीड़ की ओर हाथ हिलाया। इसके बाद उन्हें रेड क्रॉस के हवाले कर दिया गया, जो बंधकों की अदला-बदली में भूमिका निभा रही है।

ये भी पढ़ें: हर अप्रवासी को डिपोर्ट करने पर खर्च हो रहे 70 लाख रुपए, अब तक सिर्फ 82 लोग ही भेजे, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

U.S. foreign aid: अमेरिका ने विदेशी मदद पर लगाई रोक, इजराइल और मिस्र को छूट