
Jamila al-Shanti
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। हमास आतंकियों के गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से 7 अक्टूबर की सुबह इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स से हमला करने के बाद से 12 दिन से यह खूनी जंग जारी है और आज इस युद्ध का 13वां दिन शुरू हो गया है। इस युद्ध के चलते मरने वालों का आंकड़ा 4,700 से ज़्यादा है। मरने वालों में इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। वहीं सिर्फ गाज़ा में अब तक 3,478 लोगों से ज़्यादा की मौत हो चुकी है। इसकी वजह है इज़रायली सेना के गाज़ा पर बढ़ रहे हमले। हमास के खिलाफ इस जंग में इज़रायली सेना को आज एक और कामयाबी मिली है।
हमास की इकलौती महिला लीडर जमीला अल-शांति को किया ढेर
इज़रायली सेना ने आज, गुरुवार, 19 अक्टूबर को हमास की इकलौती महिला लीडर जमीला अल-शांति (Jamila al-Shanti) को मार गिराया है। जमीला को आज सुबह गाज़ा पर एक एयर स्ट्राइक में ढेर कर दिया गया। हालांकि जमीला को जानबूझकर मारा गया या नहीं, इस बारे में जानकारी अभी सामने नहीं।जमीला हमास की टॉप और इकलौती महिला लीडर थी। जमीला हमास के राजनीतिक ब्यूरो का कामकाज संभालती थी।
हमास के सह-संस्थापक की थी पत्नी
जमीला हमास के सह-संस्थापक अब्देल अजीज अल-रंतीसी (Abdel Aziz al-Rantissi) की पत्नी थी। हालांकि 2004 में अब्देल से जमीला विधवा थी।
यह भी पढ़ें- नवाज़ शरीफ को मिली जमानत, पाकिस्तान लौटने की राह हुई आसान
Published on:
19 Oct 2023 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
