
Trump vs Mamdani ( patrika network )
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क शहर के डेमोक्रेटिक मेयर पद के प्राथमिक चुनाव में भारतीय मूल के वामपंथी समाजवादी ज़ोहरान ममदानी की जीत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह 100 प्रतिशत एक कम्युनिस्ट पागल है। साथ ही ट्रंप ने ममदानी का समर्थन करने वाले कुछ अन्य नेताओं की भी आलोचना की। इसमें कांग्रेसवुमन अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज (एओसी) और सीनेटर चक शूमर शामिल थे। न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो के चुनाव हारने पर ट्रंप ने यह टिप्पणी की।
रिपब्लिकन ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, आखिरकार, ऐसा हो ही गया, डेमोक्रेट्स ने हद पार कर दी है। ज़ोहरान ममदानी, एक 100% कम्युनिस्ट सनकी, ने अभी-अभी डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीत ली है, और वह मेयर बनने की राह पर हैं। हमारे पास पहले भी कट्टर वामपंथी रहे हैं, लेकिन यह थोड़ा ज़्यादा ही होता जा रहा है।
33 साल के ममदानी पर व्यक्तिगत हमला करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह बहुत खराब दिखते हैं, उनकी आवाज कर्कश है और वह ज्यादा स्मार्ट नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि ममदानी को AOC+3 जैसे बेवकूफों का समर्थन प्राप्त है। अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़ और अन्य प्रगतिशील स्क्वाड सदस्यों के लिए ट्रंप एओसी+3 शब्द का उपयोग करते है। ट्रंप ने दावा किया कि सीनेटर चक शूमर भी मामदानी के सामने झुक रहे हैं। उन्होंने इस पूरी स्थिति को देश के इतिहास में एक बड़ा क्षण बताया।
एक अन्य पोस्ट में डेमोक्रेट पार्टी का मजाक उड़ाते हुए ट्रंप ने कहा कि, उन्हें फिर से चर्चा में आने के लिए कम बुद्धि वाली उम्मीदवार, जैस्मीन क्रॉकेट को राष्ट्रपति पद के लिए नामित करना चाहिए था। साथ ही उन्होंने कहा कि डेमोक्रेट्स को एओसी+3 को कैबिनेट पदों पर रखना चाहिए।
भारतीय मूल के मुस्लिम, ममदानी, न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक रेस जीत गए हैं। उन्होंने यह जीत तब हासिल की जब न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने प्राथमिक चुनाव में अपनी हार मान ली। ममदानी, मशहूर भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता मीरा नायर और भारतीय मूल के युगांडा के मार्क्सवादी विद्वान महमूद ममदानी के बेटे हैं। उन्होंने 43.5 प्रतिशत वोट हासिल किए और 90 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती पूरी हो चुकी है। यदि अब ममदानी अंतिम चुनाव भी जीत जाते है तो वह न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बन जाएंगे।
भारतीय मूल के अप्रवासी माता-पिता का बेटा होने के बावजूद, ममदानी को डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट्स ऑफ अमेरिका पार्टी का समर्थन हासिल है। ममदानी अक्सर फिलिस्तीनियों के हितों के लिए आवाज उठाते रहते है और उन्होंने इजरायल पर नरसंहार का आरोप भी लगाया है जिस वजह से वह शायद ट्रंप का निशाना भी बन गए।
Published on:
26 Jun 2025 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
