
Heavy rainfall effects in Ishikawa of Japan
जापान (Japan) में अभी भी कुछ इलाकों में बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जापान के इशिकावा (Ishikawa) प्रीफेक्चर में शनिवार और रविवार कोअचानक आई मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों का बुरा हाल है। अचानक आई मूसलाधार बारिश के कारण कुछ जगहों पर बाढ़ और लैंडस्लाइड के भी मामले सामने आए। साथ ही तेज़ बारिश की वजह से सड़कों पर भी जगह-जगह पानी भर गया, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ। साथ ही जान-माल का भी नुकसान हुआ। इस बारिश की वजह से मरने वालों की संख्या में अभी भी इजाफा हो रहा है।
मरने वालों की संख्या हुई 11
जापान के इशिकावा में शनिवार को अचानक आई मूसलाधार बारिश की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। इस वजह से अब तक 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पहले इस वजह से 9 लोगों के मरने की खबर सामने आई थी, लेकिन बुधवार को ही दो पुरुष भी मृत पाए गए, जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया।
लापता लोगों की तलाश जारी
मूसलाधार बारिश की वजह से जापान के इशिकावा में कुछ लोग अभी भी लापता हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। कुछ लोग तो नदी में बहने की वजह से लापता हो गए। रेस्क्यू टीम सभी को ढूंढने और बचाने की कोशिश में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें- इराक ने 21 लोगों को दी फांसी, सभी पर था आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
Published on:
26 Sept 2024 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
