एक दिन में फांसी के सबसे ज़्यादा मामले
ईराक में हाल ही में 21 लोगों को एक ही दिन में फांसी देना सालों में ईराक में एक दिन में सबसे ज़्यादा लोगों को फांसी देने या सज़ा के तौर पर मारने का सबसे बड़ा आंकड़ा था। इराक में इस तरह से बड़े लेवल पर मौत की सज़ा देने की हमेशा ही दूसरे कई देश आलोचना करते हैं।