10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बस की हुई ट्रक और मोटरसाइकिल से भीषण टक्कर और लगी आग, अफगानिस्तान में 71 लोगों की मौत

Road Accident In Afghanistan: अफगानिस्तान में मंगलवार को एक भीषण रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। इस हादसे में 71 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Aug 20, 2025

Afghanistan road accident

Accident (Image: Video Screen Shot)

अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाला रोड एक्सीडेंट हुआ। यह भीषण रोड एक्सीडेंट उस समय हुआ जब ईरान से लौटे प्रवासी अफगान नागरिकों को ले जा रही एक यात्री बस की एक मोटरसाइकिल और फिर एक फ्यूल से भरे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई। यह रोड एक्सीडेंट हेरात शहर के बाहर गुजारा जिले में हुआ। बस में सवार यात्री हाल ही में ईरान से निर्वासित किए गए अफगान नागरिक थे, जो इस्लाम कला बॉर्डर क्रॉसिंग से काबुल की ओर जा रहे थे।

71 लोगों की मौत

इस भीषण रोड एक्सीडेंट में 71 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 17 बच्चे भी शामिल थे। मरने वालों में ट्रक में सवार 2 लोग और मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोग भी शामिल थे।

सिर्फ 3 लोग बचे ज़िंदा

जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक रोड एक्सीडेंट में सिर्फ 3 लोग ही ज़िंदा बचे। तीनों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। हालांकि तीनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

किस वजह से हुआ रोड एक्सीडेंट?

प्रांतीय अधिकारी ने बताया कि बस की रफ्तार बहुत ज़्यादा थी। इसके साथ ही ड्राइवर बड़ी लापरवाही से बस चला रहा था। इसी वजह से यह रोड एक्सीडेंट हुआ।