8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरिक्ष से एक मकान पर आ गिरा मलबा, टूटा घर तो NASA पर ठोका 67 लाख का दावा  

NASA ने सफाई दी कि यह प्रयोग की गई बैटरियों के कार्गो पैलेट का हिस्सा था, जिसे 2021 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से कचरे के रूप में छोड़ा गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
House damaged by space debris, NASA claims $80,000

House damaged by space debris, NASA claims $80,000

अमेरिका में फ्लोरिडा के एक परिवार ने NASA पर 80 हजार डॉलर (करीब 67 लाख रुपए) का दावा किया है। दरअसल, अंतरिक्ष से गिरा मलबे का एक छोटा टुकड़ा इस परिवार के मकान की छत से टकरा गया, जिससे छत का नुकसान पहुंचा था। अभी इस मामले में नासा का पक्ष सामने नहीं आया है। परिवार ने NASA से इसका जल्द जवाब मांगा है।

स्पेस स्टेशन के कचरे का मलबा गिरा था

घटना इस साल 8 मार्च की है, जब करीब 700 ग्राम वजन की एक वस्तु फ्लोरिडा के नेपल्स स्थित अलेजांद्रो ओटेरो के घर से टकरा गई, जिससे छत में छेद हो गया। हालांकि किसी को चोट नहीं आई। नासा ने सफाई दी कि ये प्रयोग की गई बैटरियों के कार्गो पैलेट का हिस्सा था, जिसे 2021 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से कचरे के रूप में छोड़ा गया था।

आमतौर पर जलकर नष्ट हो जाता है मलबा

यह पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करने के बाद भी यह हिस्सा बचा रह गया। आमतौर पर पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करते ही ज्यादातर मलबा या ऑब्जेक्ट जलकर नष्ट हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें- धरती के ‘उगने’ की ऐतिहासिक तस्वीर खींचने वाले NASA के दिग्गज अंतरिक्ष यात्री विलियम एंडर्स की प्लेन क्रैश में मौत