8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AI Painting: ह्यूमनॉइड रोबोट की बनाई पहली पेंटिंग 11 करोड़ में बिकी, जानिए ऐसा क्या बना दिया

AI Painting: ऐ-दा नाम के इस ह्यूमनॉइड रोबोट की ये पहली पेंटिंग है। जो 2.2 मीटर ऊंची है इसके लिए न्यूयॉर्क में 27 लोगों ने बोली लगाई थी।

2 min read
Google source verification
Humanoid robot Ai Da first painting sold for Rs 11 crore

Humanoid robot Ai Da first painting sold for Rs 11 crore

AI Painting: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से संचालित ह्यूमनॉइड रोबोट कलाकार ‘ऐ-दा’ (Ai-Da) की बनाई पेंटिंग गुरुवार को न्यूयॉर्क में 13.2 लाख डॉलर (करीब 11.13 करोड़ रुपए) में नीलाम हुई। नीलामी में बिकने वाली किसी ह्यूमनॉइड रोबोट की यह पहली कलाकृति है। नीलामी का आयोजन सोथबी नाम की संस्था ने किया। उसका अनुमान था कि यह करीब दो करोड़ रुपए में बिकेगी, लेकिन अंतिम बोली इससे कई गुना ज्यादा रही।

AI और हस्त कला बाजार के बीच शुरू संघर्ष

पेंटिंग का शीर्षक ‘एआइ गॉड’ रखा गया। इसकी ऊंचाई 2.2 मीटर है। इसे खरीदने के लिए 27 लोगों ने बोली लगाई। सोथबी ने बयान में कहा कि ह्यूमनॉइड रोबोट कलाकार की पहली पेंटिंग की रेकॉर्डतोड़ बिक्री आधुनिक और समकालीन कला के इतिहास में महत्त्वपूर्ण क्षण है। यह नीलामी एआइ प्रौद्योगिकी और वैश्विक कला बाजार के बीच बढ़ते संबंध दर्शाती है। इससे पता चलता है कि लोग ऐसी पेंटिंग खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं।

एआइ और कंप्यूटिंग की आधुनिकता पर...

पेंटिंग में कंप्यूटर विज्ञान के जनक और गणितज्ञ एलेन मैथिसन ट्यूरिंग का चित्र है। ऐ-दा ने पेंटिंग के बारे में कहा, एलन ट्यूरिंग का चित्र लोगों के बीच एआइ और कंप्यूटिंग की आधुनिकता पर विचार करने के रास्ते खोलता है। ऐ-दा 2021 से ब्रिटेन के सेंट आइव्स में एक कला स्टूडियो के साथ जुड़ी हुई है। उसने 2022 से पेंटिंग बनाने की शुरुआत की थी। वह अब तक कई पेंटिंग बना चुकी है।

ऐ-दा को डिजाइन किया था ऐडन मेलर ने

ऐ-दा को आधुनिक और समकालीन कला के विशेषज्ञ ऐडन मेलर ने ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड और बर्मि$ंघम विश्वविद्यालयों के एआइ विशेषज्ञों के साथ मिलकर तैयार किया था। इसे महिला जैसा दिखने के लिए डिजाइन किया गया। इसका नाम दुनिया की पहली कंप्यूटर प्रोग्रामर एडा लवलेस के नाम पर रखा गया।

ये भी पढ़ें- अमेरिका से कभी भी बाहर निकाले जा सकते हैं अवैध प्रवासी, डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बड़ा बयान