इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच जंग का बिगुल बज चुका है और दोनों ही देश एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। जंग की शुरुआत इज़रायली एयरफोर्स ने शुक्रवार, 13 जून को तड़के सुबह की, जब उसने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स करते हुए हड़कंप मचा दिया। इज़रायल से बदला लेने के लिए ईरान ने भी 100 से ज़्यादा ड्रोन्स दागे, जिन्हें इज़रायली एयरफोर्स ने मार गिराया। देर रात इज़रायल ने एक बार फिर ईरान के परमाणु ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स की। ऐसे में इज़रायल को जवाब देने के लिए ईरान ने भी इज़रायली शहर तेल अवीव (Tel Aviv) पर शुक्रवार की रात और शनिवार तड़के सुबह तक 5 राउंड्स में करीब 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। दोनों देशों के सरकारी और सैन्य अधिकारी सोशल मीडिया पर भी जंग के बारे में जमकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं, लेकिन इज़रायली सेना ने एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी, जिसका भारत में काफी विरोध हो रहा है।
इज़रायल डिफेंस फोर्सेज़ - आईडीएफ (Israel Defense Forces - IDF) ने अपने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को ईरान को दुनियाभर के लिए खतरा बताते हुए एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में इज़रायल ने ईरान की मिसाइलों की रेंज को दिखाने के लिए एक नक्शे की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में ईरान की मिसाइल की रेंज में कई देश आते दिख रहे हैं, लेकिन इस तस्वीर को शेयर करके इज़रायली सेना ने एक भारी गलती कर दी। इस तस्वीर में भारत का गलत नक्शा (Incorrect Map Of India) दिखाया गया है।
इज़रायली सेना ने जो तस्वीर शेयर की, उसमें जम्मू-कश्मीर का कुछ हिस्सा पाकिस्तान में दिखाया गया है। ऐसे में भारतीय लोगों के साथ ही दुनियाभर के कई और लोग भी इस तस्वीर का विरोध करते हुए अपनी नाराज़गी जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी जाएंगे तीन देशों के दौरे पर, 15-19 जून तक G7 शिखर सम्मेलन समेत कई अहम कार्यक्रमों में होंगे शामिल
बड़े स्तर पर विरोध को देखते हुए इज़रायली सेना ने कई यूज़र्स को डायरेक्ट रिप्लाई करते हुए माफी मांगी। इतना ही नहीं, विवादित तस्वीर पर भी रिप्लाई करते हुए इज़रायली सेना ने माफी मांगते हुए लिखा, "यह तस्वीर इस क्षेत्र का एक चित्रण है। यह नक्शा बॉर्डर को सटीक रूप से चित्रित करने में नाकाम रहा है। इस तस्वीर के कारण हुई किसी भी ठेस के लिए हम माफी चाहते हैं।"
इज़रायली हमलों की वजह से अब तक ईरान में करीब 78 लोगों की मौत हुई है और 320 घायल हुए हैं। वहीं ईरानी हमलों के चलते अब तक इज़रायल में 3 लोगों की मौत हुई हैं और करीब 80 लोग घायल हुए हैं। दोनों देशों के घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। युद्ध के जारी रहने के साथ ही मृतकों और घायलों के आंकड़े में इजाफा होने की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- इज़रायली एयरस्ट्राइक्स से ईरान में 78 लोगों की मौत और 320 घायल
Updated on:
14 Jun 2025 02:50 pm
Published on:
14 Jun 2025 02:48 pm