
Imran Khan in jail
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के साथ वहीं हुआ जो सभी को लग रहा था। तोशाखाना मामले में इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इतना ही नहीं, इस मामले में इमरान को 3 साल की जेल और 5 साल चुनाव लड़ने पर बैन की सज़ा भी मिली हैं। साथ ही इमरान पर 1 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इसका भुगतान नहीं करने पर इमरान की जेल की सज़ा को 6 महीने तक बढ़ाया जा सकता है। पाकिस्तान के एक ट्रायल कोर्ट ने आज तोशाखाना मामले में इमरान के खिलाफ यह फैसला सुनाया है। इमरान खुद भी जानते थे कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और गिरफ्तार होने से पहले ही इमरान ने अपने समर्थकों समेत सभी पाकिस्तानियों के लिए एक वीडियो मैसेज भी रिकॉर्ड कर दिया था। गिरफ्तारी के बाद इमरान को अदियाला जेल में रखने का आदेश दिया गया था, पर उन्हें अटक जेल में रखा गया है। हाल ही में इमरान के जेल में होने के बारे में पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने एक चौंका देने वाली बात कही है।
जेल में इमरान को मिल रहा है सी-क्लास ट्रीटमेंट
कुरैशी ने इमरान के जेल में होने के बारे में ऐसी बात कही जो चौंका देने वाली है। कुरैशी ने कहा कि इमरान को जानबूझकर अटक जेल में रखा गया क्योंकि वहाँ सुविधाओं की कमी है। जेल में इमरान को सी-क्लास ट्रीटमेंट मिल रहा है। इमरान को किसी से मिलने की परमिशन भी नहीं दी जा रही है। ऐसे में पावर ऑफ अटॉर्नी पर इमरान के हस्ताक्षर नहीं लिए जा सकते जो उनकी रिहाई की अपील के लिए ज़रूरी है। इमरान को मेडिकल जांच के लिए पॉलीक्लिनिक के मेडिकल बोर्ड में भी नहीं ले जाया गया, जो हर कैदी के ज़रूरी अधिकार होने के साथ ही जेल प्रशासन की ज़िम्मेदारी भी होती है। इतना ही नहीं, इमरान को जेल में खाने के लिए भी परेशान किया जा रहा है और तरसाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- ईरान में हिजाब न पहनने वाली महिलाओं के खिलाफ सरकार कर रही है अत्याचार
जेल में इमरान की जान को खतरा
यूँ तो इमरान को अटक जेल में पूरी सुरक्षा के बीच रखा गया है, पर इसके बावजूद कुरैशी और इमरान की पार्टी के अन्य सदस्य और समर्थक इससे संतुष्ट नहीं हैं। कुरैशी ने कहा है कि जेल में इमरान की जान को खतरा है।
सभी की मिलीभगत
कुरैशी ने इमरान की गिरफ्तारी को पाकिस्तानी सरकार के साथ ही सेना की भी मिलीभगत बताया। साथ ही कुरैशी ने उस कोर्ट के जज को भी इसमें मिला हुआ बताया जिसने इमरान के खिलाफ फैसला सुनाया।
यह भी पढ़ें- मोरक्को में दर्दनाक एक्सीडेंट, मिनीबस के पलटने से 24 लोगों की मौत
Published on:
07 Aug 2023 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
