13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रिटेन से पाकिस्तान आए Imran Khan के दो बेटे, फिर शुरू हुआ लॉन्ग मार्च

Pakistan Long March: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के पांव पर गोली लगने के कुछ दिनों बाद उनके दो बेटे लाहौर में उनसे मिलने पहुंचे हैं। इससे पहले वे आखिरी बार 2016 में पाकिस्तान आए थे।

2 min read
Google source verification
File photo of Imran Khan with sons Suleman Khan and Qasim Khan/twitter

File photo of Imran Khan with sons Suleman Khan and Qasim Khan/twitter

अपनी मां जेमिमा गोल्डस्मिथ के साथ ब्रिटेन में रह रहे इमरान खान के बेटे कासिम और सुलेमान खान अपने पिता की खैरियत जानने लाहौर आए हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार पीटीआई के प्रांतीय मंत्री मियां असलम इकबाल ने लाहौर हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की और उन्हें सीधे इमरान से मिलवाने के लिए ले गए।

बेटों को हो गई थी फिक्र
इमरान ने ब्रिटिश टेलीविजन प्रस्तोता पियर्स मॉर्गन के साथ अपने साक्षात्कार के दौरान यह उल्लेख भी किया था किहमले के बारे में पता चलने पर उनके बेटे 'काफी चिंतित' थे। अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद इमरान ने अपनी पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ और बेटों से बात कर अपनी स्थिति से अवगत करवाते हुए दिलासा दिया था। इमरान ने बताया कि उनका बड़ा सुलेमान उन्हें लेकर बहुत संवेदनशील है और हमेशा उनसे राजनीति छोड़ने के लिए कहता रहता है।

लॉन्ग मार्च में लगी थी गोली
इमरान और पार्टी के सीनेटर फैसल जावेद खान, अहमद चट्ठा और ओमर मेयर सहित कुछ लोग 4 नवंबर, 2022 को वजीराबाद के अल्लाहवाला चौक पर लॉन्ग मार्च के दौरान गोलियों से घायल हो गए थे। इमरान के पैरों में गोलियां लगीं। लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में उनका इलाज किया गया। अभी वे अपने जमां पार्क स्थित आवास पर आराम कर रहे हैं। उधर, इमरान का 'हकीकी आजादी' लॉन्ग मार्च गुरुवार को वजीराबाद से फिर से शुरू किया गया। इमरान ने कहा है कि वे कुछ दिनों में इस्लामाबाद से सटे रावलपिंडी के गैरीसन शहर से विरोध मार्च में शामिल होंगे।

जेमिमा ने जताया था भगवान का शुक्र
तीन शादियां कर चुके इमरान अपनी दो पत्नियों को तलाक दे चुके हैं। एक अंग्रेजी पटकथा लेखक और फिल्म निर्माता जेमिमा उनकी पहली पत्नी थी, जिनके साथ उन्होंने 2014 में शादी की थी और अगले ही साल तलाक हो गया। इमरान खान को गोली लगने की बात सामने आते ही जेमिमा ने ट्वीट किया था, जिस खबर से हम डरते हैं ... भगवान का शुक्र है कि वह ठीक है। इमरान की जान बचाने वाले शख्स के हमारे बेटे शुक्रगुजार रहेंगे।'