
In Kuwait, Indian Products Pulled From Shelves Over Prophet Remarks
Kuwait: नुपुर शर्मा के बयान का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध हो रहा है। कुवैत में एक सुपरमार्केट ने भारतीय उत्पादों को अपनी अलमारियों से हटा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुवैत के ऑपरेटिव सोसाइटी स्टोर के कार्यकर्ताओं ने बयान को इस्लामोफोबिक बताते हुए इसकी निंदा की है। इसके साथ ही बयान के विरोध में भारतीय चाय, चावल के बोरे, मसालों, मिर्च की अलमारियों को प्लास्टिक की चादरों से ढक दिया है। इसके साथ ही उसमें अरबी में लिख दिया है, हमने भारतीय उत्पादों को हटा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्टोर के सीईओ नासिर अल-मुतारी ने कहा है कि हम कुवैती मुस्लिम लोगों के रूप में, पैगंबर का अपमान स्वीकार नहीं करते हैं। इसके साथ ही कंपनी के द्वारा व्यापक बहिष्कार पर विचार किया जा रहा है। वहीं इससे पहले कतर, कुवैत और ईरान ने भारतीय राजदूतों को भी तलब किया है और पैंगबर मोहम्मद के खिलाफ दिए गए बयान पर आपत्ति जताई है।
भारत के राजदूतों को तलब
इससे पहले कतर, ईरान और कुवैत ने नुपुर शर्मा के बयान पर आपत्ति जताते हुए भारत के राजदूतों को तलब किया है। वहीं प्रमुख खाड़ी देशों ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी की निंदा करते हुए कड़ा विरोध जताया है। वहीं भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि इस्लाम के पैगंबर के खिलाफ कोई भी अपमान अस्वीकार्य है। यह बयान भारत सरकार की स्थिति को नहीं दर्शाता है, भारत सरकार के द्वारा सभी धर्मों को समान सम्मान दिया जाता है। इसके अलावा भारतीय दूतावास ने यह भी उल्लेख किया कि नूपुर को भारतीय जनता पार्टी से निलंबित कर दिया है। वहीं वह भारत में कोई भी सरकारी पद नहीं संभाल रही हैं।
नूपुर शर्मा अपने बयान पर मांग चुकी हैं माफी
BJP से निकाले जाने से बाद नूपुर शर्मा ने अपने बयान पर माफी मांगी और कहा मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट में भाग ले रही हूं जहां हमारे महादेव का लगातार अपमान किया जा रहा था। वहां कहा जा रहा था कि यह शिवलिंग नहीं बल्कि एक फव्वारा है। दिल्ली में सड़क किनारे बहुत सारे शिवलिंग पाए जाते हैं जाओ जा कर पूजा कर लो। मैं महादेव का अपमान और अनादर बर्दाश्त नहीं कर पाई और गुस्से में बयान दे दिया। इसके बाद उन्होंने अपने शब्द वापस लेते हुए मांफी मांगी।
यह भी पढ़ें: नुपुर शर्मा के बयान से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी, कतर, कुवैत और ईरान ने भारतीय राजदूतों को किया तलब
Published on:
06 Jun 2022 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
