13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indians in USA: अमेरिका में नए नागरिकों का दूसरा सबसे बड़ा सोर्स बना भारत

Indians in USA: रिपोर्ट बताती है कि अमरीका में नए नागरिकों में सबसे ज्यादा भारतीय ही हैं। आंकड़े के मुताबिक बीते एक साल में 65 हजार से ज्यादा भारतीयों ने अमरीकी नागरिकता ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
Indians in USA

India becomes the second largest source of new citizens in America

Indians in USA: अमेरिका जैसे देश में रहना हर किसी का सपना होता है और ये सपना भारत में भी कई लोग देखते हैं। इसे लेकर एक ताजा रिपोर्ट आई है। जिसमें कहा गया है कि अमेरिका के नए नागरिकों का दूसरा सबसे बड़ा सोर्स भारत (India) बन रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते एक साल में कुल 65,960 भारतीय आधिकारिक तौर पर अमेरिकी नागरिक बन गए। जिससे मैक्सिको (Maxico) के बाद भारत अमेरिका में नए नागरिकों के लिए दूसरा सबसे बड़ा सोर्स देश बन गया।

अमरिका में 14 प्रतिशत विदेशी आबादी 

अमेरिका (USA) की कुल आबादी लगभग 333 मिलियन हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि कुल आबादी के 14 प्रतिशत तो अमेरिका में विदेशी नागरिक हैं। साल 2022 में लगभग 46 मिलियन विदेशी मूल के लोग संयुक्त राज्य अमेरिका में रहते थे। इनमें से 24.5 मिलियन यानी लगभग 53 प्रतिशत ने स्वाभाविक नागरिक के रूप में अपनी स्थिति बताई है।

इन 5 देशों से सबसे ज्यादा अमेरिकी नागरिक 

वहीं 15 अप्रैल की आई "US नेचुरलाइज़ेशन पॉलिसी" रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2022 में स्वतंत्र कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस ने बताया कि कुल 969,380 लोग प्राकृतिक रूप से अमेरिकी नागरिक बन गए हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मेक्सिको से सबसे ज्यादा संख्या में अमेरिका में नागरिकता ली। इसके बाद भारत के लोग शामिल हैं। फिर तीसरे नंबर पर फिलीपींस, चौथे नंबर पर क्यूबा और पांचवे नंबर पर डोमिनिकन गणराज्य के लोगों का नंबर आता है।

आंकड़ों में अमेरिकी नागरिक 

ताजा आंकड़े बताते हैं कि 2022 में 128,878 मैक्सिकन नागरिक अमेरिकी नागरिक बन गए। उनके बाद भारतीय (65,960), फिलीपींस (53,413), क्यूबा (46,913), डोमिनिकन गणराज्य (34,525), वियतनाम (33,246) और चीन (27,038) थे।

ये भी पढ़ें- Foreign Trip: बिना वीज़ा विदेश घूमना चाहते हैं भारतीय, ये हैं वो खूबसूरत देश