13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भारत के दोस्त रूस ने पाकिस्तान से मिलाया हाथ, इस्लामाबाद से मॉस्को तक चलेगी ट्रेन

रूस ने पाकिस्तान के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत रूस और पाकिस्तान के बीच रेल मार्ग और सड़क मार्ग विकसित करने की तैयारी चल रही है। यह समझौता चीन में हुआ है।

Vladimir Putin
Vladimir Putin

Russia-Pakistan Agreement: रूस से पाकिस्तान ने एक बड़ा समझौता करने में सफलता पाई है। इसके तहत रूस (Russia) और सेंट्रल एशिया (Central Asia) तक पाकिस्तान (Pakistan) से रेल मार्ग के जरिए कनेक्टिविटी की तैयारी है। इसके अलावा सड़क मार्ग से भी पाकिस्तान से लेकर रूस और सेंट्रल एशिया तक पहुंचा जा सकेगा।

SCO की मीटिंग के दौरान बनी सहमति

चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन से इतर आयोजित मीटिंग के दौरान पाकिस्तान के संचार मंत्री अब्दुल अलीम खान और रूस के परिवहन मंत्री आंद्रे सेरगेविच निकितिन के बीच इस अग्रीमेंट को लेकर सहमति बनी। दोनों नेताओं ने कहा कि इससे रूस और पाकिस्तान के बीच आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग बढ़ेगा।

पाकिस्तान बता रहा अपनी बड़ी सफलता

इस अग्रीमेंट को पाकिस्तान अपनी बड़ी सफलता के तौर पर प्रचारित कर रहा है। पाकिस्तान का कहना है कि इस समझौते से हमारा देश एक बड़ा ट्रांजिट हब बन जाएगा। इससे कारोबारी गलियारा बनेगा और माल की आवाजाही आसान हो सकेगी। रूस और सेंट्रल एशिया तक पहुंचना आसान होगा।

बदल जाएंगे क्षेत्रीय समीकरण

रूस के मंत्री आंद्रे निकितिन ने कहा कि रूस और पाकिस्तान के सहयोग में वह ताकत है कि क्षेत्रीय समीकरण बदल जाएंगे। उन्होंने कहा कि रूस की यह प्रतिबद्धता है कि पाकिस्तान के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाई जाए और कारोबार में भी इजाफा हो। वहीं, रूस चाहता है कि इस समझौते के जरिए पाकिस्तान के गर्म जल के समुद्र तक पहुंच बनाकर एक नया जलमार्ग अपने लिए खोला जाए।

बुनियादी ढांचे को आधुनिक बना रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान के संचार मंत्री अब्दुल अलीम खान ने कहा कि हम अपने परिवहन को आधुनिक बनाने में जुटे हुए हैं। हम बैरियर फ्री मोटरवे, ई-टैगिंग और बड़े पैमाने पर CCTV निगरानी शुरू कर रहे हैं। यह हमारे क्षेत्रीय संपर्क और सीमा पार व्यापार को अनुकूलित करने के व्यापक लक्ष्य का हिस्सा है।