
भारत के मंत्री मनोहर लाल ब्राजील ब्रिक्स ऊर्जा शिखर सम्मेलन शिरकत करेंगे। (फोटो क्रेडिट: ANI)
India BRICS Energy Summit: भारत और ब्राजील के बीच बढ़ते कूटनीतिक और ऊर्जा सहयोग को नई दिशा देने के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल (Manohar Lal Brazil visit)19 मई को ब्रिक्स ऊर्जा मंत्रियों की बैठक (India BRICS Energy Summit) में भाग लेने के ब्राजील रवाना होंगे। इस सम्मेलन में ऊर्जा सुरक्षा, हरित परिवर्तन और वैश्विक ऊर्जा न्याय जैसे अहम विषयों पर चर्चा होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह यात्रा ऊर्जा ट्रांजिशन में भारत(India Brazil energy relations) की वैश्विक भूमिका और मजबूत करेगी। वहीं ब्रिक्स देशों के साथ गहरी ऊर्जा साझेदारी और वैश्विक दक्षिण के ऊर्जा नेतृत्व की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा।
विद्युत मंत्रालय के अनुसार, भारत इस मंच पर अपनी दशक भर की उपलब्धियों को सामने रखेगा, जिसमें बिजली उत्पादन की लगभग दोगुनी क्षमता, नवीकरणीय ऊर्जा में वैश्विक नेतृत्व, हरित हाइड्रोजन मिशन और ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार शामिल हैं।
भारत का इस सम्मेलन में भाग लेना, ब्रिक्स देशों के साथ गहरी ऊर्जा साझेदारी और वैश्विक दक्षिण के ऊर्जा नेतृत्व की दिशा में एक सशक्त कदम है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह यात्रा ऊर्जा ट्रांजिशन में भारत की वैश्विक भूमिका और मजबूत करेगी।
सम्मेलन के बाद मनोहर लाल की ब्राजील में द्विपक्षीय मुलाकातें संभावित हैं। भारत की ओर से हरित हाइड्रोजन और जैव ईंधन पर खास प्रस्ताव भी रखे जा सकते हैं। संयुक्त वक्तव्य में भारत की भूमिका कैसी दिखेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।
केंद्रीय विद्युत, आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल 19 मई को निर्धारित ब्रिक्स ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए ब्राजील की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे। शनिवार को विद्युत मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
विद्युत मंत्रालय ने बताया कि इस बैठक में भारत पिछले दशक की अपनी उपलब्धियां प्रदर्शित करेगा, जिसमें बिजली क्षमता में 90 प्रतिशत की वृद्धि, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और जैव ईंधन में नेतृत्व, साथ ही ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार और सतत विकास शामिल है। देश ऊर्जा तक समान पहुंच सुनिश्चित करने और ऊर्जा परिवर्तन में तेजी लाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करेगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ब्राजील के ब्रासीलिया में ब्रिक्स परिवहन मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और टिकाऊ, लचीले और भविष्य के लिए तैयार परिवहन बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भारत की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी।
Updated on:
17 May 2025 08:37 pm
Published on:
17 May 2025 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
