18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेश में भारत ने वीजा आवेदन लेना किया बंद, ढाका में वीजा आवेदन केंद्र की सुरक्षा बढ़ाई

भारतीय वीजा आवेदन केंद्र के कर्मचारियों और कर्मियों को भी परेशान किया गया और उन्हें धमकी दी गई। भारतीय अधिकारियों ने बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के साथ इस मामले को उठाया था। उनसे वीजा केंद्र की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

बांग्लादेश में सैकड़ों वीजा आवेदकों ने ढाका में भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (IVAC) के बाहर उग्र प्रदर्शन किया। इसके बाद मंगलवार को वीजा केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई। राजधानी ढाका के जमुना फ्यूचर पार्क से संचालित केंद्र के समक्ष भीड़ द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद भारतीय उच्चायोग ने सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया था। वीजा देने से इनकार किए जाने के बाद भारत विरोधी नारे लगाए। उस समय स्थिति लगभग नियंत्रण से बाहर हो गई थी।

भारतीय वीजा आवेदन केंद्र के कर्मचारियों और कर्मियों को भी परेशान किया गया और उन्हें धमकी दी गई। भारतीय अधिकारियों ने बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के साथ इस मामले को उठाया था। उनसे वीजा केंद्र की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई। यह विरोध प्रदर्शन तब शुरू हुआ, जब लोगों को पासपोर्ट वापस कर दिए गए। उन्होंने कहा कि भीड़ के अनियंत्रित व्यवहार के कारण, वे काम करने में असमर्थ हैं। आईवीएसी को खुला रखा गया है और आपातकालीन तथा चिकित्सा मामलों के ल‍िए कार्य क‍िया जा रहा है।

सभी वीजा आवेदन है अभी निलंबित

फ‍िलहाल सभी वीजा आवेदन जमा करने को निलंबित कर दिया गया है। केवल पासपोर्ट देने के लिए ढाका, चटगांव, सिलहट, जशोर, खुलना, सतखीरा, मैमनसिंह और राजशाही में आईवीएसी केंद्र सीमित स्‍तर पर काम कर रहे हैं। ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग तथा चटगांव, राजशाही, सिलहट और खुलना स्थित सहायक उच्चायोग बांग्लादेश में हाल के घटनाक्रमों के बाद भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी में सहायता कर रहे हैं।