26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युद्ध के बीच इजरायल में फंसे हजारों भारतीयों ने PM Modi से लगाई गुहार, जानिए क्या कहा

PM Narendra Modi: इजरायल हमास और हिजबुल्लाह से युद्ध तो कर ही रहा है साथ में ईरान से भी युद्ध की संभावनाएं बढ़ गई हैं। दूसरी तरफ रूस-यूक्रेन युद्ध से भी पूरी दुनिया में गतिरोध छाया हुआ है।

2 min read
Google source verification
PM Narendra Modi Statement on Palestine Impact on Israel

PM Narendra Modi Statement on Palestine Impact on Israel

PM Narendra Modi: मिडिल ईस्ट में छाए गतिरोध को सुलझाने के लिए पूरी दुनिया बड़ी उम्मीदों के साथ भारत की ओर टकटकी लगाकर देख रही है। इसी बीच इजरायल (Israel) में रहने वाले भारतीयों ने इस युद्ध को खत्म कराने के लिए भारत और पीएम मोदी पर ही भरोसा जताया है। इज़रायल में रहने वाले भारतीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे क्षेत्र में चल रहे संघर्ष (Israel Hamas War) को सुलझाने के लिए रूस, ईरान और इज़रायल में अपने दोस्तों के साथ आगे आएं।

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इज़रायल में रहने वाले भारतीयों ने कहा कि अगर कोई इस सारी स्थिति को खत्म कर सकता है, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। वो पीएम मोदी से अनुरोध करते हैं कि मिडिल ईस्ट (Middle East Conflict) में चल रहे संघर्ष को सुलझाने के लिए अपने दोस्तों रूस, ईरान (Russia Iran) और इज़रायल के साथ आगे आएं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पीएम मोदी ही इस क्षेत्र में शांति ला सकते हैं।

क्या सोचते हैं इजरायल में रहने वाले भारतीय

इन भारतीयों का कहना है कि भारत ने इज़रायल का नैतिक रूप से दूसरे नागरिक विश्व की तरह समर्थन किया। पीएम मोदी को इस बात की चिंता नहीं है कि दुनिया उनके बारे में क्या सोचेगी। वे आगे आए और उन्होंने यहां सभी को नए साल की शुभकामनाएं दीं। चाहे वो मुस्लिम नव वर्ष हो, वे उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। चाहे वो यहूदी नव वर्ष हो, वे उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। इसलिए उन्हें लगता है कि जब कोई कहता है, ओह, भारत इजरायल का समर्थन कर रहा है, तो वे बाकी दुनिया की तरह, बाकी नागरिक दुनिया की तरह, नैतिक रूप से इजरायल का समर्थन कर रहे हैं।

बंद हो रहे व्यापार, नहीं मिल रहा मुआवज़ा

दरअसल इजरायल में रह रहे ये भारतीय बेहतर भविष्य के लिए इजरायल गए थे और वहीं बस गए। कुछ लोग यहां होटल-रेस्टोरेंट जैसे व्यवसाय से जुड़े हैं लेकिन युद्ध और संघर्षों के बीच व्यवसाय में काफी रुकावटें आ रही हैं। इन भारतीयों का कहना है कि हालात बेहद खराब हैं उनके व्यापार बंद होने की कगार पर आ गए हैं सरकार से कोई मुआवज़ा या मदद नहीं मिली है। इज़राइल में एक महत्वपूर्ण क्षेत्र, पर्यटन, ठप हो गया है।

लेबनान में इजरायली हमले में अब तक 2,119 लोगों की मौत

वहीं बीते मंगलवार को इजरायल और हिज़्बुल्लाह के बीच फिर से युद्ध शुरू हो गया। हिजबुल्लाह ने ग्रेटर हाइफ़ा क्षेत्र में नागरिकों को निशाना बनाते हुए 100 से अधिक रॉकेट और मिसाइलें दागी हैं। जिसके बाद इजरायल ने लेबनान पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। जिसमें अभी तक 2,119 लोगों की मौत हो गई है और 10 हजार लोग घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों से दहला लेबनान, 50 हिजबुल्लाह आतंकियों समेत 2,119 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें- ‘ट्रिपल-H’ को ‘ट्रॉमा’ दे रहा इजरायल, साल भर लड़ी जंग फिर भी कैसे खत्म नहीं हो रही पॉवर?

ये भी पढ़ें- इजरायल-ईरान युद्ध से खतरे में भारत! विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें- कभी अच्छे दोस्त थे ईरान और इजरायल, जानिए कैसे बन गए आज के जानी दुश्मन