scriptInflated electricity bills in Pakistan making people commit suicide | पाकिस्तान में महंगी बिजली से लोग परेशान, आत्महत्या करने के लिए हुए मजबूर, देशभर में विरोध प्रदर्शन | Patrika News

पाकिस्तान में महंगी बिजली से लोग परेशान, आत्महत्या करने के लिए हुए मजबूर, देशभर में विरोध प्रदर्शन

locationजयपुरPublished: Aug 31, 2023 05:05:22 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Expensive Electricity In Pakistan: पाकिस्तान में महंगी बिजली आफत का सबब बन गई है। महंगे बिजली के बिलों से पाकिस्तान की जनता परेशान है और इस वजह से देश में हाहाकार मचा हुआ है।

protests_in_pakistan.jpg
Protests in Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) की कंगाल स्थिति किसी से भी छिपी नहीं है और जगजाहिर है। पाकिस्तान काफी समय से खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है। साथ ही पाकिस्तान कर्ज़ के बोझ तले भी बुरी तरह दबा हुआ है। पाकिस्तान पर कर्ज़ इतना बढ़ गया था कि दिवालियापन की स्थिति तक आ गई थी। पर कुछ समय पहले ही आईएमएफ (इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड - IMF) के साथ पाकिस्तान की हुई 3 बिलियन डॉलर्स (भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 24 हज़ार करोड़ रूपये) की बेलआउट डील की वजह से पाकिस्तान को कुछ राहत मिली है। पर इस डील के स्टैंडबाई एग्रीमेंट के तहत पाकिस्तान में कुछ अहम चीज़ों की कीमतें भी बढ़ गई और देश की जनता को राहत नहीं मिली। अलग-अलग महंगाईयों की वजह से देश की जनता का हाल बेहाल है। अब पाकिस्तान में महंगी बिजली आफत का सबब बनी हुई है और इससे लोग काफी परेशान हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.