24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Statistics को नए आयाम देने वाले C R Rao को इंटरनेशनल अवॉर्ड

सम्मान : 75 साल पहले के विशेष कार्यों ने खोले आधुनिक क्षेत्र के लिए रास्ते। 80,000 अमरीकी डॉलर का पुरस्कार नोबेल प्राइज के बराबर।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Apr 11, 2023

सांख्यिकी को नए आयाम देने वाले C R Rao को इंटरनेशनल अवॉर्ड

सांख्यिकी को नए आयाम देने वाले C R Rao को इंटरनेशनल अवॉर्ड

वॉशिंगटन. प्रमुख भारतीय-अमरीकी गणितज्ञ और सांख्यिकीविद् सी.आर. राव को सांख्यिकी में 2023 का अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। इंटरनेशनल प्राइज इन स्टैटिस्टिक्स फाउंडेशन की ओर से दिया जाने वाला यह पुरस्कार इस क्षेत्र में नोबेल प्राइज के बराबर है। राव के कार्यों ने 75 साल पहले सांख्यिकीय सोच में क्रांति ला दी थी। फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि राव का काम विज्ञान पर गहरा प्रभाव डालता है। राव अब 102 साल के हैं। उन्हें ओटावा (कनाडा) में जुलाई में होने वाली द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय विश्व सांख्यिकी कांग्रेस में 80,000 अमरीकी डॉलर (करीब 66 लाख रुपए) के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
फाउंडेशन के अध्यक्ष गाय नैसन ने कहा कि कलकत्ता मैथमैटिकल सोसाइटी के बुलेटिन में 1945 में प्रकाशित अपने उल्लेखनीय लेख में राव ने तीन मूलभूत परिणामों को प्रतिपादित किया, जिन्होंने सांख्यिकी के आधुनिक क्षेत्र के लिए रास्ते खोले। उन्होंने जो सांख्यिकीय टूल्स प्रदान किए, आज विज्ञान में इस्तेमाल किए जाते हैं। सी.आर. राव का जन्म कर्नाटक के हदगली में तेलुगू परिवार में हुआ। उनकी स्कूली शिक्षा आंध्र प्रदेश के नुज्विद, नंदीगामा और विशाखापत्तनम में हुई। उन्होंने आंध्र विश्वविद्यालय से गणित में एमएससी और 1943 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से सांख्यिकी में एमए किया। उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के किंग्स कॉलेज से पीएचडी की डिग्री हासिल की। उन्होंने 1965 में कैंब्रिज से डीएससी की डिग्री भी ली।

देश-विदेश में कई महत्त्वपूर्ण पद संभाले
राव ने कैंब्रिज में भारतीय सांख्यिकी संस्थान और मानव विज्ञान संग्रहालय में काम किया। बाद में उन्होंने भारतीय सांख्यिकी संस्थान के निदेशक, पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के साथ सांख्यिकी अध्यक्ष और पेंसिल्वेनिया राज्य में एक विश्लेषण केंद्र के निदेशक समेत कई महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। इस समय वह पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और बफेलो विश्वविद्यालय में रिसर्च प्रोफेसर हैं।

2001 में पद्म विभूषण से सम्मानित
राव को इससे पहले भी कई सम्मान मिल चुके हैं। उन्हें भारत सरकार ने 1968 में पद्म भूषण और 2001 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। सांख्यिकी में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार हर दो साल में पांच प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सांख्यिकी संगठनों के सहयोग से दिया जाता है।