11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इस मुस्लिम देश में बगावत पर उतरे लोग, इमारतों में लगाई आग, बच्चों-बूढ़ों सभी में सरकार के खिलाफ गुस्सा

Iran Protest: ईरान में महंगाई विरोध से शुरू हुआ आंदोलन अब बड़ा रूप ले चुका है। तेहरान और कई शहरों में लाखों लोग सड़कों पर उतर आए हैं, जिसमें बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर उम्र के लोग शामिल है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Jan 09, 2026

ईरान प्रदर्शन (Videoscreenshot)

ईरान में जनता का गुस्सा अब उबाल पर है। देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन तेजी से बड़े जनविद्रोह का रूप ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए कई वायरल वीडियो इस बात की गवाही दे रहे हैं कि ईरान की राजधानी तेहरान समेत कई प्रमुख शहरों में लाखों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इसे ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई की सरकार के खिलाफ पिछले कई दशकों का सबसे बड़ा जन आंदोलन माना जा रहा है।

बच्चों-बूढ़ों में खामेनेई के खिलाफ गुस्सा

प्रदर्शनकारियों को खुलकर खामेनेई की सत्ता उखाड़ फेंकने और ईरान के दिवंगत शाह के बेटे रेजा पहलवी को देश की सत्ता सौंपने की मांग करते हुए सुना जा सकता है। इस आंदोलन की सबसे खास बात यह है कि इसमें हर उम्र, हर वर्ग और हर तबके के लोग शामिल हैं युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक।

बुजुर्ग महिला का वायरल वीडियो

सरकार जब विरोध प्रदर्शनों को दबाने की कोशिशें तेज कर रही है, तभी एक बुजुर्ग महिला का वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो गया है। वीडियो में महिला के मुंह से खून बह रहा है, लेकिन उसके हौसले अडिग हैं। वह तेहरान की सड़कों पर मार्च करते हुए चिल्लाती है “मैं डरती नहीं हूं… मैं पिछले 47 सालों से मरी हुई हूं।”

तेहरान में उमड़ा जनसैलाब

गुरुवार शाम ईरान के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए, हालांकि राजधानी तेहरान और मशहद में विरोध अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रहा। दरअसल, निर्वासन में रह रहे क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने तेहरान के नागरिकों से रात 8 बजे घरों से बाहर निकलकर विरोध दर्ज कराने की अपील की थी। जैसे ही घड़ी ने 8 बजाए, तेहरान की सड़कें लोगों के सैलाब से भर गईं। वायरल वीडियो में दूर-दूर तक सिर्फ प्रदर्शनकारी ही नजर आते हैं।

इमारतों पर लगाई आग

ईरान के मध्य प्रांत इस्फ़हान में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए। आक्रोशित भीड़ ने इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग (IRIB) के भवन को आग के हवाले कर दिया। कई गाड़ियों को भी जलाया गया। वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी “तानाशाह मुर्दाबाद” के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। कुछ प्रदर्शनकारियों ने तो यहां तक दावा किया कि उन्होंने शहर पर नियंत्रण हासिल कर लिया है।

महंगाई से शुरू हुआ आंदोलन

शुरुआत में यह आंदोलन महंगाई और आर्थिक बदहाली के खिलाफ था, लेकिन अब यह कहीं ज्यादा बड़ा और गहरा हो चुका है। यह विरोध अब सिर्फ नीतियों के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरे इस्लामी शासन और खामेनेई की सत्ता को चुनौती देने वाला जन आंदोलन बन गया है।