
Ali Khamenei with Iran's armed forces
इज़रायल (Israel) गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में 7 अक्टूबर से फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के खिलाफ तो युद्ध लड़ ही रहा है, पर अब उसने सीधे तौर पर ईरान (Iran) से भी पंगा ले लिया है। लंबे समय से इज़रायल और ईरान के बीच संबंधों में खटास रही है। दरअसल ईरान ने हमास के साथ ही लेबनान (Lebanon) बेस्ड आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) की भी मदद की है। ये दोनों आतंकी संगठन इज़रायल के दुश्मन हैं। ऐसे में इज़रायली सेना जहाँ हमास के खिलाफ युद्ध लड़ रही है, समय-समय पर लेबनान और सीरिया (Syria) में ईरान समर्थित आतंकियों के ठिकानों पर भी हमले कर रही है। पर सोमवार को इज़रायली सेना ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे इज़रायल और ईरान के बीच टेंशन बढ़ गई है। इज़रायली सेना ने सीरिया की राजधानी दमिश्क (Damascus) में एयरस्ट्राइक करते हुए ईरान के दूतावास परिसर में बनी एक बिल्डिंग को तबाह कर दिया और 11 लोगों की जान ले ली। ऐसे में अब मामला गंभीर हो गया है।
ईरानी सेना के डिप्टी कमांडर की हुई मौत
इज़रायल के दमिश्क में ईरानी दूतावास पर किए हमले में ईरान का सैन्य सलाहकार और डिप्टी कमांडर मुहम्मद अली रेजा जाहेदी भी मारा गया। साथ ही 7 अन्य ईरानी सैनिक भी इस हमले में मारे गए।
ईरानी सेना को मिले इज़रायल को सज़ा देने के आदेश
ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई (Ali Khamenei) ने इज़रायल को ईरानी दूतावास पर हमले की सज़ा देने की चेतावनी दी है। ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार खामेनेई ने ईरान की सेना को इज़रायल को सज़ा देने के आदेश दे दिए हैं। ऐसे में जल्द ही ईरानी सेना इस आदेश के तहत इज़रायल से बदला लेने की कार्रवाई शुरू कर सकती है।
क्या इज़रायल और ईरान में होगा युद्ध?
इज़रायल के दमिश्क में ईरानी दूतावास पर किए हमले का जवाब देने के लिए ईरानी सेना को आदेश मिल गए हैं। ऐसे में अगले कुछ दिन में ईरानी सेना कुछ बड़ा कर सकती है। इससे इज़रायल और ईरान के बीच टेंशन और बढ़ेगी क्योंकि अगर ईरान की सेना इज़रायल में कहीं भी हमला हमला करता है या किसी दूसरे देश में इज़रायली दूतावास, नागरिकों या सेना की टुकड़ी को निशाना बनाती है, तो इज़रायली सेना भी उसका जवाब देने की कार्रवाई कर सकती है। ऐसे में दोनों देशों की तरफ से एक के बाद एक हमलों से मामला इतना गंभीर हो सकता है कि दोनों देशों के बीच युद्ध भी शुरू हो सकता है।
यह भी पढ़ें- ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने दी इज़रायल को चेतावनी, कहा - 'सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमले की मिलेगी सज़ा'
Published on:
02 Apr 2024 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
