
International News in Hindi : इराक (Iraq) ने ईरान (Iran) से गैस आयात करनेका समझौता कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इराकी बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इराक ईरान से गैस आयात करेगा (Agreement to Import Gas) । यह समझौता हो गया है।
अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए
समझौते पर इराक की ओर से बिजली मंत्री जियाद अली फाजिल और ईरान की ओर से नेशनल गैस कंपनी के अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए।
रोज 50 मिलियन क्यूबिक मीटर गैस देनी होगी
इराकी बिजली मंत्रालय का कहना है कि ईरान से 5 साल के लिए गैस आयात करने का समझौता हो गया है। ईरान 5 वर्षों तक इराक को रोज 50 मिलियन क्यूबिक मीटर गैस देने के लिए बाध्य होगा।
बिजली पैदा करने की जरूरतें पूरी होंगी
इराकी बिजली मंत्रालय के अनुसार, इराक ईरान से गैस आयात कर के बिजली पैदा करने की जरूरतें पूरी करेगा। इधर चेतावनी भी दी गई है कि ईरान को अमरीकी प्रतिबंधों का ख़तरा हो सकता है।
Published on:
28 Mar 2024 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
