इज़रायल (Israel) ने ईरान (Iran) को बड़ा झटका देते हुए आज, शुक्रवार, 13 जून को तड़के सुबह ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) में परमाणु ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स कर दी है। इज़रायल काफी समय से ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले की तैयारी में था और अब इज़रायल ने वो कर दिखाया जिसकी आशंका जताई जा रही थी। इज़रायली एयरफोर्स ने ईरान की राजधानी में एयरस्ट्राइक्स के 5 राउंड्स पूरे किए। हालांकि अभी इज़रायली सेना की कार्रवाई पूरी नहीं हुई है और खुद इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी साफ कर दिया है कि यह सैन्य कार्रवाई अगले कई दिनों तक जारी रह सकती है। इज़रायली एयरस्ट्राइक्स के ज़रिए सिर्फ ईरानी परमाणु ठिकानों को ही निशाना नहीं बनाया गया, बल्कि ईरान को एक और बड़ा झटका भी दिया गया।
इज़रायली एयरफोर्स ने तेहरान में इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स - आईआरजीसी (Islamic Revolutionary Guard Corps - IRGC) के ठिकाने पर भी हमला किया है। इस हमले में इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के चीफ और सीनियर कमांडर हुसैन सलामी (Hossein Salami) का खात्मा हो गया है। इज़रायली सेना के साथ ही ईरान की मीडिया ने भी इस बात की पुष्टि की है।
इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के चीफ और सीनियर कमांडर हुसैन सलामी न सिर्फ इज़रायल, बल्कि अमेरिका (United States Of America) की खिलाफत में भी हमेशा आगे रहे। आईआरजीसी के कई मिशन में उनकी अहम भूमिका थी।
यह भी पढ़ें- सिंधु जल समझौता रद्द होने से पाकिस्तान में पानी की किल्लत, कई फसलों पर छाया संकट
Updated on:
13 Jun 2025 10:37 am
Published on:
13 Jun 2025 10:30 am