
Ismail Haniyeh
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच युद्ध से शुरू में इज़रायल को नुकसान हुआ, लेकिन इज़रायली सेना की कार्रवाई शुरू होते ही गाजवासियों पर जैसे मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा। अब तक गाज़ा में 17,177 फिलिस्तीनियों की इस युद्ध की वजह से मौत हो चुकी है। साथ ही गाज़ा के 46,000 फिलिस्तीनी इस युद्ध में घायल भी हुए हैं। वहीं वेस्ट बैंक इलाके में 266 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 3,365 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं। इस युद्ध की वजह से विस्थापित हुए फिलिस्तीनियों की संख्या तो काफी ज़्यादा है। हमास के भी कई लोग इस युद्ध में मारे जा चुके हैं। इसी बीच हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हनियेह (Ismail Haniyeh) ने पाकिस्तान (Pakistan) से मदद की गुहार लगाईं है।
पाकिस्तान को बताया बहादुर
हनियेह ने पाकिस्तान को एक बहादुर देश बताया है और कहा है कि अगर पाकिस्तान चेतावनी देता है, तो इस गाज़ा में मच रही तबाही को रोका जा सकता है। हनियेह ने तो यह भी कहा है कि इज़रायल को पाकिस्तान से डर लगता है।
पाकिस्तान को बताया मुजाहिदीन की धरती, यहूदियों को मुस्लिमों का सबसे बड़ा दुश्मन
हनियेह ने पकिस्तान को मुजाहिदीन की धरती बताया और साथ ही यहूदियों को मुस्लिमों का सबसे बड़ा दुश्मन। हनियेह ने पाकिस्तान की ताकत पर भरोसा जताया और समर्थन की उम्मीद जताई। हनियेह का मानना है कि पाकिस्तान इस युद्ध में उनकी मदद कर सकता है और गाज़ा में चल रही जंग को रोक सकता है।
यह भी पढ़ें- जो बाइडन ने की बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात, नागरिकों को बचाने पर दिया जोर
Published on:
08 Dec 2023 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
