
Ceasefire in Gaza
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध को 10 महीने से ज़्यादा समय बीत चुका है। हमास ने युद्ध शुरू ज़रूर किया था और इज़रायल में करीब 1,200 लोगों को मारने के साथ ही 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था, लेकिन फिर इज़रायल ने हमास के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू की और तबाही मचा दी। इज़रायली सेना ने गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में सैन्य कार्रवाई करते हुए अब तक 40 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों को मार दिया है। इस दौरान करीब 700 इज़रायली सैनिक भी मारे गए हैं। इस युद्ध में मच रही तबाही और मौतों की वजह से दुनिया के कई देश स्थायी युद्ध-विराम की मांग कर रहे हैं। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच अगली मीटिंग के बारे में जानकारी सामने आई है।
रविवार को होगी मीटिंग
इज़रायल और हमास युद्ध विराम पर बात करने के लिए तैयार हो गए हैं। दोनों के बीच रविवार को मीटिंग होगी। यह मीटिंग मिस्त्र (Egypt) की राजधानी काहिरा (Cairo) में होगी।
मध्यस्थ भी लेंगे हिस्सा
इस मीटिंग में मिस्त्र और कतर से मध्यस्थ भी हिस्सा लेंगे। मिस्त्र और कतर की तरफ से शुरू से ही इस युद्ध में मध्यस्थता के प्रयास किए जा रहे हैं।
क्या मीटिंग होगी सफल?
काहिरा में रविवार को युद्ध-विराम से संबंधित मीटिंग सफल होगी या नहीं, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। मीटिंग की सफलता और युद्ध पर विराम लगने के लिए ज़रूरी है दोनों पक्षों का ज़रूरी शर्तों पर सहमत होना। अब तक दोनों पक्षों की ही सभी शर्तों पर सहमति नहीं बन पाई है। ऐसे में देखना होगा कि क्या रविवार की मीटिंग में दोनों पक्ष युद्ध-विराम के लिए सभी ज़रूरी शर्तों पर सहमत होते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें- पोलैंड और यूक्रेन का दौरा करके भारत लौटे पीएम मोदी
Published on:
24 Aug 2024 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
