मिडिल ईस्ट (Middle East) में जल्द शांति बहाल हो सकती है। इजरायल (Israel) ने गाजा में हमास (Hamas) के साथ युद्धविराम (Ceasefire) प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह प्रस्ताव भी कतर की तरफ से दिया गया था। इजरायल को अब हमास के जवाब का इंतजार है। इजरायली अखबार जेरूसलम पोस्ट ने बताया कि हमास भी जल्द ही इस प्रस्ताव को स्वीकार कर सकता है। कतर की तरफ से हमास पर सीजफायर करने को लेकर भारी दवाब बना जा रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने ट्रूथ सोशल पर हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमास इस सौदे को स्वीकार कर लेगा, नहीं तो उसके लिए अंजाम बहुत बुरा होगा। इजरायली सरकार के रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर और मिडिल ईस्ट के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के तरफ से नियुक्त विशेष राजदूत स्टीव विटकॉफ ने बातचीत के बाद कतर के सीजफायर के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है। बताया जा रहा है कि हमास ने 60 दिन के युद्धविराम के बाद भी जंग खत्म को लेकर बातचीत जारी रखने पर सहमति दी है।
IDF की गाजा से वापसी को लेकर बातचीत जारी है। इजरायली विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा कि हम बंधकों की रिहाई और युद्धविराम को लेकर गंभीर हैं। हमने कतर-अमेरिकी प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। हम जल्द से जल्द बातचीत शुरू करना चाहते हैं।
हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था। हमास ने इस ऑपरेशन को अल अक्सा फ्लड का नाम दिया था। इजरायली सरकार के मुताबिक इस हमले में 1200 लोग मारे गए। हमास के लड़ाकों ने 251 लोगों को बंधक बना लिया। हमास ने कहा कि उसने यह हमला गाजा की नाकेबंदी करने के लिए और हजारों फिलिस्तीनियों की रिहाई की मांग के लिए किया था।
हमास के हमले के बाद इजरायल ने सैन्य अभियान चलाया। इस हमले में 56 हजार से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा में 5 लोग भूखमरी से जूझ रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक अगर इजराइल पाबंदियां नहीं हटाता है तो गाजा में हर 5 में से 1 व्यक्ति भुखमरी की चपेट में आ सकता है। साथ ही 21 लाख लोगों को अकाल का सामना भी करना पड़ सकता है।
Published on:
03 Jul 2025 08:00 am