13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इज़रायल ने की सीरिया में एयर स्ट्राइक, 5 लोगों की मौत

Israeli Air Strike In Syria: इज़रायल ने आज सीरिया में एयर स्ट्राइक कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
israeli_air_strike_in_syria.jpg

Israeli air strike in Syria

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच गाज़ा (Gaza) में युद्ध तो चल रहा है ही, पर इसके अलावा इज़रायल के और भी दुश्मन हैं जो इज़रायल पर इस युद्ध के दौरान निशाना साध चुके हैं या हमास का समर्थन कर चुके हैं। इनमें ईरान भी शामिल है। ईरान लंबे समय से हमास का समर्थक रहा है। ऐसे में हमास के खिलाफ चल रहे युद्ध के दौरान ही आज, शनिवार, 20 जनवरी को इज़रायली सेना ने सीरिया (Syria) में एक बिल्डिंग पर एयर स्ट्राइक कर दी।


सीरिया की राजधानी में किया हमला

इज़रायल ने एयर स्ट्राइक करते हुए सीरिया की राजधानी दमिश्क/डमैस्कस (Damascus) में एक 4 मंज़िला बिल्डिंग को निशाना बनाया। एयर स्ट्राइक की वजह से बिल्डिंग भी ध्वस्त हो गई।

5 लोगों की मौत

इज़रायल की एयर स्ट्राइक में बिल्डिंग में मौजूद 5 लोगों की मौत हो गई है।

क्यों किया इज़रायल ने यह हमला?

दरअसल जिस बिल्डिंग पर इज़रायल ने एयर स्ट्राइक की, उसमें ईरान से तालुक्कात रखने वाले नेता के साथ मीटिंग चल रही थी। इनमें ईरानी सेना के वरिष्ठ सदस्य भी थे। इसी वजह से इज़रायल ने इस बिल्डिंग पर एयर स्ट्राइक की।

यह भी पढ़ें- न्यू कैलेडोनिया में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.2 की तीव्रता का भूकंप